Advertisement

मुजफ्फरपुर कांडः कौन है मुख्य किरदार, शाइस्ता परवीन से क्या है मधु बनने की कहानी

गरीबी से शुरू हुई मधु की कहानी कहां से कहां पहुंच चुकी है. इसका अंदाजा किसी को नहीं रहा होगा. उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार अफवाहों का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि वह नेपाल में छुपी है.

मधु और ब्रजेश ठाकुर मधु और ब्रजेश ठाकुर
सुजीत झा/वरुण शैलेश
  • पटना,
  • 09 अगस्त 2018,
  • अपडेटेड 11:00 AM IST

मुजफ्फरपुर बालिका गृह मामले में एक और किरदार अभी गायब है. वह है मधु. शाइस्ता परवीन से मधु बनने की उसकी कहानी भी काफी दिलचस्प है. फिलहाल वह मुजफ्फरपुर बालिका गृह बलात्कार मामले में मुख्य किरदार मानी जा रही है. संस्था में ब्रजेश के बाद निर्णय लेने का अधिकार उसी के पास था. बिहार पुलिस उसे खोज नहीं पाई है. अब सीबीआई उसकी तलाश में लगी है. वह मिल जाए तो बहुत सारे राज खुल जाएंगे. हालांकि उसके खिलाफ कोई एफआईआर दर्ज नहीं है, लेकिन वह इस पूरे प्रकरण की महत्वपूर्ण कड़ी है.

Advertisement

ब्रजेश ठाकुर से मिलने से पहले मधु उर्फ शाइस्ता परवीन मुजफ्फरपुर की बदनाम गली चतुर्भूज स्थान इलाके में रहती थी. उसी इलाके के लालटेन पट्टी में उसका घर था. उसकी शादी चांद मुहम्मद से 1998 में हुई थी. एक बेटी भी है, लेकिन नशे की लत की वजह से तीन साल बाद मधु ने अपने पति को छोड़ दिया.

उसी दौर में मुजफ्फरपुर में एएसपी के रूप में दीपिका सुरी का तैनात होती है. दीपिका सुरी ने शहर के बदनाम गली लालटेन पट्टी के रेड लाइट इलाके में गंदगी में फंसी महिलाओं के पुनर्वास का काम शुरू किया था, जिसकी चर्चा पूरे देश में हुई थी. उन्होंने कुछ लड़कियों को दलालों के कैद से आजाद कराया और उनके बच्चों की शिक्षा की व्यवस्था की. ये दौर 2001 का था. उसी दौर में ब्रजेश ठाकुर की मुलाकात मधु से हुई.

Advertisement

मधु और ब्रजेश ने मिलकर रेड लाइट इलाके में इसी काम को आगे बढ़ाने का फैसला किया और वहीं से एनजीओ सेवा सकल्प एवं विकास समिति का जन्म होता है. इसके कर्ताधर्ता ब्रजेश ठाकुर थे. मधु के कारण रेड लाइट एरिया में काम करने में ब्रजेश ठाकुर को कोई दिक्कत नहीं होती थी.

मधु कुमारी और ब्रजेश ने मिलकर 50 महिलाओं का एक समूह तैयार किया. उसी समूह की बिनाह पर कौशल विकास और लाइवली हुड का प्रशिक्षण देने के नाम पर सरकार से कई योजनाएं भी लीं. उसके बाद इस एनजीओ का काम बढ़ता गया. इस संस्था को एड्स कंट्रोल सोसाइटी से 2003 में रेड लाइट एरिया में काम करने का मौका मिला. इसमें महिलाओं में एड्स को लेकर जागरूरता फैलाने का काम शुरू किया गया. इन सारे कामों में जिला प्रशासन और एड्स कंट्रोल सोसाइटी का पूरा सहयोग रहता था. उसी दौरान वामा शक्ति वाहिनी के नाम से मधु ने संस्था की शुरुआत की थी.

मधु की बदौलत एड्स कंट्रोल सोसाइटी में ब्रजेश का प्रभाव बढ़ता गया. मधु का प्रभाव इस कदर बढ़ा कि सोसाइटी में प्रोजेक्ट के लिए लगातार बैठकें होने लगीं. जिसमें मधु जरूर आती थी. धीरे धीरे मधु और ब्रजेश ठाकुर के एनजीओ ने एड्स कंट्रोल सोसाइटी पर एक तरह से नियंत्रण स्थापित कर लिया. ब्रजेश और मधु की जोड़ी का ऐसा प्रभाव अधिकारियों पर था कि बताया जाता है कि 2004 में एक अधिकारी ने इस संस्था को बिहार की सबसे अच्छा काम करने वाली संस्था करार दिया. लगभग इसी दौर में उसके चेहतों ने उसका नाम मधु रख दिया था.

Advertisement

एड्स कंट्रोल सोसाइटी में काफी दिनों तक इनका काम चलता रहा. नए नए प्रोजेक्ट नए नए शहरों में मिलते गए. इसी बीच एड्स कंट्रोल सोसाइटी के अधिकारी जब समाज कल्याण में पोस्टिंग लेकर पहुंचे तब मधु और ब्रजेश की जोड़ी ने यहां भी काम करना शुरू कर दिया. 2013 से मुख्य रूप से बालिका गृह चलाने का काम मिला. फिर तो समाज कल्याण विभाग के कई प्रोजेक्ट मिलने शुरू हो गए.

अधिकारी भी इनके मुरीद हो गए. इस बीच एड्स कंट्रोल सोसाइटी का भी काम चलता रहा. 2016 में एड्स कंट्रोल सोसाइटी में आए एक अधिकारी इनके प्रभाव में नहीं आये तो कुछ ही दिनों में उनका तबादला हो गया. मधु वामा शक्ति वाहिनी की डायरेक्टर बन गई. उसकी संस्था अभी भी मुजफ्फरपुर और बेतिया में काम कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement