Advertisement

MWC 2017: Oppo पेश करेगी नई 5x स्मार्टफोन फोटोग्रफी टेक्नोलॉजी

चाइनीज मोबाइल कंपनी Oppo एक नई टेक्नोलॉजी पेश करने जा रही है जिससे दूर की तस्वीरें एकदम साफ आएंगी. जानें क्या होगी तकनीक...

Oppo की नई तकनीक एक बड़ा कदम बताई जा रही है Oppo की नई तकनीक एक बड़ा कदम बताई जा रही है
साकेत सिंह बघेल
  • नई दिल्ली,
  • 20 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:05 PM IST

चाइनीज हैंडसेट निर्माता Oppo ने ये घोषणा कर ये जानकारी दी है कि कंपनी MWC 2017 के दौरान '5x स्मार्टफोन फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी' को पेश करेगी. कंपनी ने इस बात की पुष्टि‍ करते हुए बताया कि इस टेक्नोलॉजी को 27 फरवरी को बार्सिलोना में पेश करेगी.

सैमसंग इस महीने ला सकता है रुमाल की तरह मुड़ने वाला स्मार्टफोन

कंपनी ने अपने आने वाले टेक्नोलॉजी के लिए 'Go 5x further ' और 'So close you can feel it' रखा है. जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि जो इस बात की तरफ इशारा करता है कि कंपनी कोई ऑप्टिकल जूम फीचर लेकर आने वाली है. अगर ऐसा होता है तो दूर की तस्वीरें फोन के कैमरे से भी बेहद साफ आएंगी.

Advertisement

उम्मीद है कि ये टेक्नोलॉजी कंपनी के इस साल लॉन्च होने वाले हैंडसेट्स में देखने को मिलेगी.

कंपनी ने टेक्नोलॉजी लॉन्चिंग के लिए जो इन्विटेशन भेजा है उसमें उन्होंने लिखा है कि नई टेक्नोलॉजी से यूजर्स काफी डिटेल फोटोज ले सकेंगे. नई टेक्नोलॉजी के संदर्भ में कंपनी का कहना है कि हमने स्मार्टफोन फोटोग्राफी टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में दुनिया को नई दिशा दी है.

4G छोड़िए ये रहा दुनिया का पहला 5G स्मार्टफोन!

आपको बता दें ये कोई पहली बार नहीं है जब कंपनी नई टेक्नोलॉजी लेकर आ रही है. इससे पहले साल 2014 में कंपनी ने VOOC फ्लैश चार्जर पेश किया था. जिसका अपग्रेडेशन पिछले साल MWC 2016 में पेश किया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement