Advertisement

BCCI की एजीएम में फैसला, शशांक मनोहर लेंगे श्रीनिवासन की जगह

बीसीसीआई की इस बैठक में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है.

लव रघुवंशी
  • मुंबई,
  • 09 नवंबर 2015,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST

एन श्रीनिवासन को आईसीसी अध्यक्ष पद से हटा दिया गया है. जबकि बीसीसीआई ने उनकी जगह अपने नव निर्वाचित अध्यक्ष शशांक मनोहर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करने का फैसला किया है.  रवि शास्त्री को आईपीएल गवर्निंग काउंसिल से हटाया. काउंसिल में अब पांच ही सदस्य होंगे

श्रीनिवासन को हटाने का फैसला बीसीसीआई की 86वीं सालाना आम बैठक में लिया गया है. इसके साथ ही रोजर बिन्नी को भी चयनकर्ता की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया हैं, उन पर हितों के टकराव के आरोप लगते रहे हैं. साथ ही गगन खोड़ा और एमएसके प्रसाद को चयन समिति से जोड़ा गया है.

बीसीसीआई की इस बैठक में पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली को तकनीकी समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. राजीव शुक्ला आईपीएल चेयरमैन बने रहेंगे. फाइनेंस कमेटी के प्रमुख ज्योतिरादित्य सिंधिया होंगे.

पिछले साल जून में आईसीसी अध्यक्ष बने श्रीनिवासन का कार्यकाल अगले साल जून में खत्म होना था. उनकी जगह बाकी समय के लिये मनोहर आईसीसी अध्यक्ष रहेंगे.

श्रीनिवासन की जगह मनोहर को अध्यक्ष बनाने का फैसला एजीएम में लिया गया है. मनोहर यदि आईसीसी बैठकों में भाग नहीं ले पाते हैं तो शरद पवार भारत के प्रतिनिधि होंगे.

इसके साथ ही भारतीय क्रिकेट में श्रीनिवासन के दौर का भी अंत हो गया. उन्हें 2013 के आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग प्रकरण के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष पद से हटा दिया गया था.

श्रीनिवासन के दामाद गुरुनाथ मयप्पन को सट्टेबाजी के आरोपों का दोषी पाया गया था. अब श्रीनिवासन सिर्फ तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अध्यक्ष हैं. उनकी कंपनी इंडिया सीमेंट्स चेन्नई सुपर किंग्स टीम की मालिक है जिसे आईपीएल से दो साल के लिये निलंबित कर दिया गया है.

आईसीसी से निलंबन पर जब पत्रकारों ने श्रीनिवासन से बात करना चाहा तो उन्होंने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया.

इनपुट- भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement