Advertisement

'नागिन 2' के एक्टर बने पापा, इस खास दिन पत्नी ने जुड़वां बच्चों को दिया जन्म

'नागिन 2' के एक्टर किंशुक महाजन हाल ही में जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं. उनकी पत्नी दिव्या गुप्ता ने 7 अक्टूबर को एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया है.

किंशुक महाजन, दिव्या गुप्ता किंशुक महाजन, दिव्या गुप्ता
स्वाति पांडे
  • नई दिल्ली,
  • 14 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 8:25 PM IST

'नागिन 2' के एक्टर किंशुक महाजन हाल ही में जुड़वां बच्चों के पिता बने हैं. उनकी पत्नी दिव्या गुप्ता ने 7 अक्टूबर को एक लड़का और एक लड़की को जन्म दिया है.

किंशुक ने indianexpress.com को बताया- यह बहुत ही अच्छी फीलिंग है. मेरी जिंदगी और मेरा परिवार इनके आने से पूरा हो गया. भगवान बहुत दयालु हैं.

'बिदाई' के लीड ऐक्टर किंशुक की शादी का एल्बम

Advertisement

किंशुक ने दिव्या से 2011 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात 17 साल की उम्र में ट्यूशन क्लास में हुई थी. वहीं दोनों को प्यार हो गया था.

दिव्या के स्वास्थ्य के बारे में किंशुक ने बताया- वो स्वस्थ्य हैं. बच्चे दिल्ली में पैदा हुए हैं क्योंकि हमारा परिवार वहीं रहता है. मैं मुंबई में शूटिंग कर रहा हूं इसलिए उन्हें बहुत मिस कर रहा हूं. मैं सारा फन मिस कर रहा हूं. हमने बच्चों का नाम शाहीर और सायशा रखा है.

उनके जन्मदिन के बारे में दिलचस्प बात बताते हुए किंशुक ने कहा- तारीख 7.10.2017 है. इसे उल्टा पढ़ने पर भी 7102017 ही आएगा. हमारे स्पेशन एंडल्स का जन्म स्पेशन दिन हुआ है.

'नागिन' फेम मौनी रॉय गोवा में कर रही हैं मौज मस्ती

किंशुक ने फिल्म 'दिल्ली हाइट्स' से डेब्यू किया था, लेकिन साल 2007 में उन्होंने 'धूम मचाओ धूम' से टीवी का रुख कर लिया था. 'सपना बाबुल का बिदाई' में लीड रोल निभा कर वो स्टार बन गए थे. उन्होंने 'अफसर बिटिया', 'चांद छुपा बादल में', 'तुम ऐसे ही रहना', 'तेरे शहर में', 'नागिन' जैसे शोज में काम किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement