Advertisement

आ गया है 'नागिन 2' का पहला प्रोमो, क्या नागिन इस बार कर सकेगी नागमणि की रक्षा

'नागिन' का दूसरा सीजन अक्टूबर से प्रसारित होने जा रहा है. देखें इसकी पहली झलक...

'नागिन 2' में मौनी रॉय 'नागिन 2' में मौनी रॉय
मेधा चावला
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST

टीवी पर जब तक 'नागिन' की छाया रही, इस शो को प्रसारित करने वाले चैनल को भी भरपूर टीआरपी मिलती रही.

यही वजह है कि शो का दूसरा सीजन बहुत जल्दी प्लान कर लिया गया. हाल ही में इसका पहला प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें शिवन्या बनी मौनी रॉय नागमणि पर आए एक संकट को लेकर परेशान दिख रही है. तो क्या इस बार वह इसे बचाने में कायम हो सकेगी?

Advertisement

ये है 'नागिन' का बिकिनी लुक...

इस शो का प्रसारण 16 अक्टूबर से शुरू होने वाला है.

देखें प्रोमो :

 टीवी पर इतनी हिट रही है 'नागिन'... 
ये है 'नागिन' की काली-घनी जुल्फों का राज

वैसे इस बार शो की कास्ट को लेकर काफी अटकलें लगती रहीं. अभी चर्चा है कि इसमें मौनी और अर्जुन बिजलानी , दोनों डबल रोल में नजर आएंगे. अब इसका खुलासा शायद अगले प्रोमो तक हो जाए !

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement