
सुपरनैचुरल शो नागिन के फैंस के लिए गुडन्यूज है. वो ये कि उनकी चहेती एक्ट्रेस हिना खान ही नागिन 5 की लीड एक्ट्रेस हैं. अब मेकर्स ने हिना खान का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया है.
हिना खान होंगी अगली नागिन
प्रोमो में हिना खान को सबसे पावरफुल इच्छाधारी नागिन बताया गया है. कलर्स ने ट्विटर पर इस प्रोमो को शेयर करते हुए लिखा- खुलेंगे बरसों पुराने राज और सामने आएगा सबसे बलशाली नागिन का चेहरा. प्रोमो में सर्वश्रेष्ठ नागिन के चेहरा का खुलासा हुआ है. हिना खान नागिन के अवतार में स्टनिंग लग रही हैं. इससे पहले नागिन 5 का पोस्टर रिलीज हुआ था उसमें हिना की झलक देखने को मिली थी. लेकिन हिना के चेहरे को रिवील नहीं किया गया था.
नागिन 5 कब से टेलीकास्ट होगा इसका अभी खुलासा नहीं हुआ है. नागिन के इस नए अवतार ने फैंस के बीच हलचल पैदा कर दी है. फैंस पहले से चाहते थे कि हिना खान नागिन 5 में काम करें. फैंस की इस डिमांड को देखते हुए एकता कपूर ने भी हिना का कास्ट कर लिया.
सुशांत सिंह राजपूत की बहन का पोस्ट, लिखा- सच्चाई और न्याय के लिए एकजुट होते हैं
सुशांत के सुसाइड के वक्त घर में मौजूद था कुक, पुलिस ने दर्ज किया बयान
ये हिना खान का पहला सुपरनैचुरल शो है. इससे पहले सास बहू शोज और रियलिटी सीरियल्स में दिखी हैं. हिना खान का नागिन अवतार फैंस को कितना पसंद आता है ये तो शो लॉन्च होने के बाद ही मालूम पड़ेगा. रिपोर्ट्स हैं कि नागिन 5 में हिना के साथ धीरज धूपर और मोहित मल्होत्रा भी अहम रोल में दिखेंगे. हिना से पहले मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, निया शर्मा नागिन का रोल प्ले कर चुकी हैं.