Advertisement

नागिन शो में हिना संग नजर आएंगी मोनी रॉय-सुरभि ज्योति? सामने आया सच

खबरों के मुताबिक एकता कपूर ने नागिन सीजीन 5 को और ज्यादा ग्रैंड और बेहतरीन बनाने के लिए इसमें पिछले सीजन में नागिन बनीं मोनी रॉय और सुरभि ज्योति को भी लेने का फैसला कर लिया है.

मोनी रॉय मोनी रॉय
अनुराग गुप्ता
  • मुंबई,
  • 11 जून 2020,
  • अपडेटेड 7:12 PM IST

एकता कपूर के सीरियल नागिन 5 को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है. शो की कास्टिंग को लेकर तो ये कहा जा रहा है कि इस बार स्क्रीन पर हिना खान और सुरभि चंदना नागिन बनने जा रही हैं,लेकिन अब जो खबर सामने आ रही है उसने फैन्स की एक्साइटमेंट और ज्यादा बढ़ा दी है.

खबरों के मुताबिक एकता कपूर ने नागिन सीजन 5 को और ज्यादा ग्रैंड और बेहतरीन बनाने के लिए इस में पिछले सीजन में नागिन बनीं मोनी रॉय और सुरभि ज्योति को भी लेने का फैसला कर लिया है. जी हां, इस सीजन में सिर्फ हिना और सुरभि चंदना दर्शकों को एंटरटेन नहीं करेंगी, बल्कि सभी की फेवरेट मोनी रॉय भी सुरभि ज्योति संग मनोरंजन का तड़का लगाएंगी.

Advertisement

नागिन का हिस्सा बनेंगी सुरभि ज्योति?

अब इस खबर की वजह से फैन्स का उत्साह तो सांतवे आसमान पर पहुंच गया लेकिन खुद सुरभि ज्योति ने फैंस को निराश करने का काम किया है. आजतक ने इस खबर के सिलसिले में जब सुरभि से बात की तो उन्होंने इसे खारिज कर दिया. वो कहती हैं- नहीं ये खबर गलत है, मैं नागिन 5 में नहीं आ रही हूं.

वैसे सीरियल में कब, कहां और कैसे ट्विस्ट लाना है इसमें एकता कपूर माहिर हैं. हो सकता है नागिन 5 में मौनी रॉय और सुरभि ज्योति स्पेशल गेस्ट के रूप में नज़र आएं. वैसे बता दें की मोनी रॉय, अर्जुन बिजलानी और अदा खान नागिन सीजन 3 में स्पेशल गेस्ट के रूप में नजर आए थे.

जब अमिताभ ने पर्दे पर बदला लुक, कैसा रहा फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर हाल?

Advertisement

एक्ट्रेस के पास मां के इलाज को नहीं पैसे, सपोर्ट में आईं रेणुका शहाणे, किया ये पोस्ट

बढ़िया है शो टीआरपी

नागिन के पिछले सीजन काफी सफल साबित हुए हैं, टीआरपी के मामले में भी इस सीरियल ने कई बड़े शोज को धूल चटाई है, ऐसे में इस बार भी एकता कपूर पूरी तैयारी के साथ उतरने को तैयार दिखाई दे रही हैं. नागिन के पिछले सीजन्स में मोनी रॉय के अलावा, निया शर्मा,अनीता हंसदानी भी मुख्य भूमिका निभाती नजर आई थीं. वैसे हिना और सुरभि चंदना ने पहले भी एकता संग काम किया है, ऐसे में उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement