Advertisement

तो ये है नच बलिए की पहली वाइल्ड कार्ड जोड़ी, पर्ल-करिश्मा की होगी एंट्री?

नच बलिए 9 में टीवी के पॉपुलर कपल और एक्स कपल धमाल मचा रहे हैं. शो की पहली वाइल्ड कार्ड जोड़ी का नाम सामने आ रहा है. पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.

पर्ल पुरी-करिश्मा तन्ना पर्ल पुरी-करिश्मा तन्ना
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 4:01 PM IST

नच बलिए 9 में टीवी के पॉपुलर कपल और एक्स कपल धमाल मचा रहे हैं. 12 जोड़ियों में से एक जोड़ी इस वीकेंड शो से बाहर हो जाएगी. चर्चा है कि एक्स कपल मधुरिमा तुली और विशाल सिंह शो से एलिमिनेट होंगे.

उधर, शो की पहली वाइल्ड कार्ड जोड़ी का नाम भी सामने आ रहा है. नागिन 3 में दिखे पर्ल वी पुरी और करिश्मा तन्ना की शो में बतौर वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है.

Advertisement

टीवी टाउन में दोनों के रिलेशन में रहने की चर्चा थी. कहा गया कि लाइफ ओके के शो नागार्जुन: एक योद्धा में साथ काम करते हुए उनका प्यार परवान चढ़ा था. लेकिन दोनों ने डेटिंग की खबरों को हमेशा से गलत ही बताया. अगर वे नच बलिए 9 में पार्टिसिपेट करते हैं तो पर्ल-करिश्मा एक्स-कपल बनकर शो में आएंगे.

वहीं कुछ रिपोर्ट्स में पर्ल-करिश्मा के नच बलिए 9 का हिस्सा बनने की खबरों को गलत बताया गया है. इसकी सबसे बड़ी वजह करिश्मा तन्ना का अपकमिंग शो खतरों के खिलाड़ी में पार्टिसिपेट करना है. चर्चा है कि करिश्मा 1 अगस्त को बुल्गारिया के लिए रवाना हो जाएंगी. वहां डेढ़ महीने तक स्टंट बेस्ड रियलिटी शो की शूटिंग होगी.

नच बलिए 9 का आगाज धमाकेदार रहा है. इसका सबूत शो का बार्क रेटिंग में पहले ही हफ्ते टॉप 5 में शामिल होना है. शो टीआरपी में चौथे नंबर पर है. इस बार शो को सलमान खान प्रोड्यूस कर रहे हैं. शो में टीवी में शामिल हुई जोड़ियों की ट्यूनिंग ने नच बलिए को और एंटरटेनिंग बनाया है. खासतौर पर एक्स कपल को शामिल करने का कॉन्सेप्ट हिट साबित हो रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement