Advertisement

'कसौटी जिंदगी की' में होगी नाग‍िन एक्ट्रेस की एंट्री, शो में आएगा ट्व‍िस्ट

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में जल्द नाग‍िन शो में नजर आने वाली मधुरा नाइक की एंट्री होने वाली है.

मधुरा मधुरा
ऋचा मिश्रा
  • नई दिल्ली,
  • 15 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में जल्द नाग‍िन शो में नजर आने वाली मधुरा नाइक की एंट्री होने वाली है. अपने किरदार के बारे में मधुरा का कहना है कि 'कसौटी जिंदगी की' में उनका किरदार शो में जान फूंक देगा और वह इसे लेकर काफी उत्साहित हैं. इस कार्यक्रम में मधुरा नवीन की पत्नी के रूप में एंट्री करने वाली हैं.

Advertisement

उन्होंने एक बयान में कहा, "मैंने 'कहानी घर घर की' के साथ अपना करियर शुरू किया था और इतने सालों बाद बालाजी टेलीफिल्म्स में वापसी करने पर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है. मैं 'कसौटी जिंदगी की' देखा करती थी और इसके रीबूट का हिस्सा बनने पर काफी खुश हूं." उन्होंने कहा, "इस शो में मेरा किरदार मेरे पिछले किरदारों से बिल्कुल अलग है.

बता दें अभी तक शो में प्रेरणा और अनुराग का रोमांस देखने को मिल रहा था. मगर अब शो में कोमोलिका की एंट्री होने जा रही है जिसका पब्लिक बेसब्री से इंतजार कर रही है. शो में हिना का फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है. हिना खान सिल्वर और काले रंग के लहंगा-चोली में नजर आ रही हैं. साथ ही उनकी एंट्री को भी रोचक अंदाज में दिखाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement