Advertisement

नबील वानी ने कहा कि मेरी बहन भी सेना में शामिल होकर देश की सेवा करना चाहती है

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर वानी की चर्चा हो रही है. इस बार यह बुरहान वानी नहीं बीएसएफ की सहायक कमांडेंट परीक्षा के टॉपर नबील अहमद वानी हैं. नबील वानी ने आजतक से बातचीत में कहा कि, मैं अपने राज्य में शांति चाहता हूं. हम कश्मीर के युवाओं को ये कहेंगे कि हम पास्ट को नहीं बदल सकते पर अब हमारे पास मौका है कि अपना भविष्य बदल लें.

नबील वानी नबील वानी
जितेंद्र बहादुर सिंह/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST

जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर वानी की चर्चा हो रही है. इस बार यह बुरहान वानी नहीं बीएसएफ की सहायक कमांडेंट परीक्षा के टॉपर नबील अहमद वानी हैं. नबील वानी ने आजतक से बातचीत में कहा कि, मैं अपने राज्य में शांति चाहता हूं. हम कश्मीर के युवाओं को ये कहेंगे कि हम पास्ट को नहीं बदल सकते पर अब हमारे पास मौका है कि अपना भविष्य बदल लें.

Advertisement

कश्मीरी युवाओं को पता है क्या सही है क्या गलत
लोअर मिडिल क्लास का एक लड़का टॉप कर सकता है तो कश्मीर के युवा कुछ भी कर सकते हैं. पर जरुरत है पॉजिटिव सोच की केंद्र और राज्य सरकारें दोनों हमारे लिए कदम बढ़ा रही हैं. हमें भी आगे बढ़कर आगे जाना चाहिए. अलगाववादी के बहकावे के सवाल पर नबील ने कहा कि आज कश्मीर का युवा समझदार है. उन्हें इसकी समझ है कि उनके लिए क्या सही है और क्या गलत.

कश्मीर का भविष्य युवाओं के हाथ में है
कश्मीर के युवा अगर समझ जाए तो कश्मीर के हालात एकदम ठीक हो जाएंगे. आज से 10 दिन पहले मैं आम इंसान था. पर अब हमारे लिए लोग मैसेज कर रहे हैं. हम ये कह रहे हैं कि हमें रोल मॉडल न माने पर देश के लिए काम करें. गृह मंत्री ने मेरे सर पर जब हाथ रखा तो मुझे बहुत अच्छा लगा. मेरी बहन भी चाहती है कि फोर्स में आए और देश की सेवा करे.

Advertisement

गृह मंत्री ने नबील से मुलाकात की
केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को नबील से मुलाकात की थी वानी को बीएसएफ प्रमुख खुद गृहमंत्री से मुलाकात कराने लेकर आए. उधमपुर के इस युवा की तारीफ करते हुए राजनाथ ने उन्हें प्रदेश के युवाओं का आदर्श बताया. 26 साल के नबील अहमद सीमा सुरक्षा बल में बतौर असिस्टेंड कमाडेंट अपनी सेवा की शुरुआत करेंगे. राजनाथ सिंह गृह मंत्री से मुलाकात के बाद नबील वानी ने कहा कि युवाओं के बीच बेरोजगारी सबसे बड़ी समस्या है, जिसे सिर्फ शिक्षा के जरिए ही हल किया जा सकता है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement