Advertisement

नच बलिये 9: शो हारने के बाद इमोशनल हो गई थीं अनीता, लिखा स्पेशल पोस्ट

नच बलिये 9 के विजताओं के नाम का ऐलान हाल ही में किया गया है और फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने इस शो को जीत लिया है और अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी हार गए हैं.

अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 01 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 6:41 PM IST

नच बलिये 9 के विजताओं के नाम का ऐलान हाल ही में किया गया है और फैंस खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं. प्रिंस नरूला और युविका चौधरी ने इस शो को जीत लिया है और अनीता हसनंदानी और उनके पति रोहित रेड्डी हार गए हैं.

टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, शो पर रिजल्ट्स का ऐलान होने के बाद अनीता काफी उदास हो गई थीं और बुरी तरह रोने लगी थीं. अब अनीता और उनके पति रोहित रेड्डी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इमोशनल पोस्ट लिखकर अपनी शो की जर्नी के बारे में बात की है और सभी का शुक्रिया अदा किया है.

Advertisement

रोहित ने अपने पोस्ट में लिखा, 'मेरी जिंदगी के प्यार के लिए: मैं खुश हूं कि हमने इस म्यूजिकल जर्नी की शुरुआत की, जो 4 महीनों तक चली. ये मेरी जिंदगी के सबसे बेहतरीन 16 हफ्ते थे. हम दोनों ने एक दिन में 16 घंटे दुनिया से दूर और एक दूसरे के साथ बिताया. ये बोलने की जरूरत नहीं है कि हम पहले से ज्यादा ताकतवर हो गए हैं और एक दूसरे के और करीब आ गए हैं.  स्टार प्लस का शुक्रिया, जिनसे हमें ये मौका दिया.'

इसके अलावा रोहित रेड्डी ने शो नच बलिये 9 के मेकर्स और जज रवीना टंडन और अहमद खान, शो पर उनके दोस्त और इंडस्ट्री के दोस्तों का शुक्रिया अदा किया.

अनीता ने भी एक इमोशनल और मस्ती भरा पोस्ट इंस्टाग्राम पर लिखा. उन्होंने लिखा, 'रिश्ता- और मजबूत हो गया है. वजन- घट गया है, दिल- दिल लिए गए हैं, डांसिंग- सीख ली है, पैसे- कमा लिए हैं. थैंक यू नच बलिये 9. इस एक्सपीरियंस ने हमें बतौर कपल पूरा कर दिया है. मैं तुमसे और भी ज्यादा प्यार करती हूं रोहित रेड्डी.'

Advertisement

इसके साथ ही अनीता ने भी शो से जुड़े सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और बताया कि कैसे उन्होंने इस जर्नी को खूब एन्जॉय किया. बता दें कि अनीता हसनंदानी को सीरियल ये है मोहब्बतें संग अन्य के लिए जाना जाता है. अनीता ने बॉलीवुड में भी अपनी किस्मत आजमाई हुई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement