Advertisement

नच बलिए में नहीं हुई जजेस-कोरियोग्राफर्स की लड़ाई, TRP के लिए बनाई कहानी?

नच बलिए 9 टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो माना जा रहा है. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 कंटेस्टेंट्स के डांस से ज्यादा अपने विवादों की वजह से चर्चा में बना हुआ है. शो में शुरुआत से ही ड्रामा, कंट्रोवर्सी, लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं. 

रवीना टंडन रवीना टंडन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 16 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

नच बलिए 9 टीवी की दुनिया का सबसे विवादित शो माना जा रहा है. सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो नच बलिए 9 कंटेस्टेंट्स के डांस से ज्यादा अपने विवादों की वजह से चर्चा में बना हुआ है. शो में शुरुआत से ही ड्रामा, कंट्रोवर्सी, लड़ाई-झगड़े देखने को मिल रहे हैं.  

नच बलिए 9 को लेकर हाल ही में खबर आई थी कि शो के कोरियोग्राफर्स ने जजेस के रूड कमेंट्स के बाद शो को बायकॉट कर दिया है. लेकिन नई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि शो में जजेस और कोरियोग्राफर्स के बीच किसी भी बात को लेकर लड़ाई नहीं हुई है. बल्कि ये सब कंट्रोवर्शियल कहानियां शो की टीआरपी को बूस्ट करने के लिए बनाई जा रही हैं.

Advertisement

सूत्रों के हवाले से DECCAN CHRONICLE में छपी रिपोर्ट में बताया गया है, 'शो से जुड़ी लड़ाई की खबरों में सच्चाई नहीं है, बल्कि ये कहानियां खुद से बनाई जा रही हैं. हाल ही में शो में कोरियोग्राफर और जजेस के बीच लड़ाई को लेकर खबर सामने आई थी. इस बारे में जब चेक किया गया तो शो के एक जज ने कहा कि सेट पर ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.'

राखी के पति पर सस्पेंस बरकरार, क्या पहले करवा चौथ पर होगा रितेश का दीदार?

सूत्रों ने आगे बताया, 'ये लड़ाई की खबरें खुद से बनाई गई हैं, ताकि लोगों का इंटरेस्ट शो में बढ़ाया जा सके. इससे ये साफ है कि ये सब कहानियां शो की टीआरपी में उछाल लाने के लिए बनाई गई हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement