Advertisement

नच बलिए 9: फूट-फूट कर रोईं उर्वशी ढोलकिया, एक्स बॉयफ्रेंड ने यूं संभाला

उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेव नच बलिए 9 में वापस आ चुके हैं. शो में एक्स कपल ने वाइल्ड कार्ड को तौर पर एंट्री ली है. नच बलिए में कपल शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है.

उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा  उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेवा
aajtak.in
  • मुंबई,
  • 28 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 2:29 PM IST

उर्वशी ढोलकिया और अनुज सचदेव नच बलिए 9 में वापस आ चुके हैं. शो में एक्स कपल ने वाइल्ड कार्ड को तौर पर एंट्री ली है. नच बलिए में कपल शुरुआत से चर्चा में बना हुआ है. पिछले हफ्ते भी उनकी परफॉर्मेंस ने जजेस का दिल जीता. लेकिन आने वाला हफ्ता उवर्शी ढोलकिया को इमोशनल कर देने वाला है. दरअसल, शो में उर्वशी अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर भावुक हो जाएंगी.

Advertisement

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अपनी परफॉर्मेंस खत्म कर देने के बाद उवर्शी ढोलकिया अपने स्ट्रगल के दिनों को याद कर रोने लगती हैं. उर्वशी ने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है. उन्हीं दिनों के बारे में सोच वो रोने लगती हैं. स्टेज उनके साथ खड़े एक्स बॉयफ्रेंड अनुज सचदेव उर्वशी को संभालते हैं. उन्हें हौसला देते हैं.

अनुज ने उर्वशी के स्ट्रगल के बारे में बात करते हुए कहते हैं- 'उर्वशी ने अपनी अतीत में बहुत कुछ सहा है. बहुत सारे चैलेंजेस फेस किए है. पिछले हफ्ते भी वो एक मुश्किल दौर से गुजरी, जब उनकी मां अस्पताल में भर्ती थीं. उर्वशी की मां दिल से संबंधित बीमारी है. इसके बावजूद भी उर्वशी ने अपनी रिहर्सल पूरी की. वो अपना 100 प्रतिशत देती हैं. इसी कारण से मैं उनकी प्रशंसा करता हूं.'

Advertisement

इसके बाद जज रवीना टंडन भी उनकी तारीफ की. उन्होंने उर्वशी को वुमेन पावर का परफेक्ट एग्जांपल बताया.

बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने अपने जीवन में बहुत कठिनाइयों का समना किया है. 17 साल की उम्र में, वह जुड़वा बच्चों की मां बन गई-क्षितिज और सागर. शादी के डेढ़ साल बाद  वो अपने पति से अलग हो गई थीं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement