Advertisement

नच बलिए जीतने के बाद क्यों बोले प्रिंस नरूला- अब कोई रियलिटी शो नहीं करेगा अप्रोच

रियलिटी शोज के किंग प्रिंस नरूला और उनकी वाइफ युविका चौधरी ने बिग बॉस सीजन 9 जीत लिया है. अपनी शानदार जीत के बाद प्रिंस और युविका इन दिनों सेलिब्रेशन मूड में हैं

प्रिंस नरूला, युविका चौधरी प्रिंस नरूला, युविका चौधरी
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 नवंबर 2019,
  • अपडेटेड 5:35 PM IST

रियलिटी शोज के किंग प्रिंस नरूला और उनकी वाइफ युविका चौधरी ने बिग बॉस सीजन 9 जीत लिया है. अपनी शानदार जीत के बाद प्रिंस और युविका इन दिनों सेलिब्रेशन मूड में हैं. नच बलिए 9 में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से प्रिंस और युविका ने जजेस समेत दर्शकों को भी काफी इंप्रेस किया. कई लड़ाई-झगड़े, ट्विस्ट और टर्न्स के बाद इस साल के विनर का खिताब प्रिंस और युविका की जोड़ी ने अपने नाम कर लिया है.

Advertisement

बता दें कि नच बलिए 9 प्रिंस नरूला का चौथा रियलिटी शो था, जिसमें उन्होंने दूसरे कंटेस्टेंट्स को पछाड़ते हुए जीत अपने नाम दर्ज की है. इस शो के बाद से प्रिंस नरूला को रियलिटी शोज का किंग कहा जा रहा है.

शो जीतने के बाद प्रिंस ने क्या कहा?

नच बलिए शो जीतने के बाद प्रिंस नरूला से जब उनके चारों रियलिटी शोज के बारे में पूछा गया तो उन्होंने काफी चौंकाने वाला जवाब दिया. मुंबई मिरर से बात करते हुए प्रिंस ने कहा- मुझे नहीं लगता कि कोई भी रियलिटी शो अब मुझे अप्रोच करेगा.हालांकि उन्होंने ऐसा मजाकिया अंदाज में कहा था.

बता दें कि नच बलिए से पहले प्रिंस रोडीज 12, स्पिल्ट्सविला और बिग बॉस 9 में पार्टिसिपेट कर चुके हैं और तीनों के विजेता बने हैं. अब नच बलिए के बाद प्रिंस का ये चौथा रियलिटी शो है, जो उन्होंने अपनी मेहनत और काबिलियत के बल पर जीता है.

Advertisement

अपने विनिंग अमाउंट के बारे में बात करते हुए प्रिंस ने कहा कि वो जीती हुई रकम का कुछ हिस्सा NGO में देना चाहेंगे. इसके बाद वो अपनी वाइफ युविका को वेकेशन पर लंदन या स्विट्जरलैंड लेकर जाएंगे. उनके मुताबिक जीत का जश्न मनाने का ये सबसे बेस्ट तरीका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement