
नागपुर एयरपोर्ट पर उस समय एक गंभीर सुरक्षा खामी नजर आई, जब राष्ट्रपति का विमान रनवे पर था और सुअरों का एक झुंड उसी समय वहां पहुंच गया. राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का विमान जंबो बोइंग 737 उतरने के बाद टर्मिनल इमारत की ओर जा रहा था.
यह घटना सोमवार की है. सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने घटना की जांच शुरू कर दी है. उन्होंने कहा, 'करीब आठ सुअर किसी तरह उस समय रनवे पर पहुंच गए, जब राष्ट्रपति का विमान उतरने के बाद टर्मिनल इमारत की ओर जा रहा था.'
डीजीसीए ने इस सुरक्षा उल्लंघन को गंभीरता से लिया है और घटना की जांच शुरू कर दी है. मामले की पश्चिमी क्षेत्र के एक डीजीसीए अधिकारी जांच कर रहे हैं. मुखर्जी 13 और 14 सितंबर को दो दिन की नागपुर यात्रा पर थे.
-इनपुट भाषा से