Advertisement

इस फोटो से रितिक-शिवन्या के बीच बना रोमांस का माहौल

सीरियल 'नागिन' के सेट पर रितिक-शिवन्या के बीच एक तस्वीर के लिए जोर अजमाइश चल रही है. इस तस्वीर की वजह से एक बार फिर दोनों के बीच रोमांस का माहौल बन गया.

'नागिन' स‍ीरियल के किरदार रितिक-श‍ि‍वन्या 'नागिन' स‍ीरियल के किरदार रितिक-श‍ि‍वन्या
दीपिका शर्मा
  • नई दिल्ली,
  • 09 दिसंबर 2015,
  • अपडेटेड 5:45 PM IST

सीरियल 'नागिन' के सेट पर रितिक-शिवन्या के बीच एक तस्वीर के लिए जोर अजमाइश चल रही है. इस तस्वीर की वजह से एक बार फिर दोनों के बीच रोमांस का माहौल बन गया.

इस तस्वीर के बहाने शिवन्या-रितिक को करीब आने का मौका तो मिल ही गया, साथ ही शिवन्या की यादों को भी ताजा कर गया. इस तस्वीर में शिवन्या के स्वर्गीय मां-बाबा हैं.

Advertisement

इस तस्वीर के सामने आने से शिवन्या के लिए खतरा भी बढ़ गया है. रितिक ये तस्वीर कमरे में लगाने वाला है तो जाहिर है उसकी फैमली और शिवन्या के मां-बाबा के कातिल उसकी असलियत जान जाएंगे. वैसे रितिक फिलहाल अपनी पत्नी को खुश करने में लगा है. इस तस्वीर के राज को खुलने से शिवन्या कैसे रोकती है ये देखना दिलचस्प होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement