Advertisement

नजम सेठी का इमरान पर पलटवार, कहा- सजा थी क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बनाया जाना

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने क्रिकेट से नेता बने इमरान खान के उनके ऊपर लगाए आरोपों और आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बनाया जाना उनके लिए ‘सजा’ थी, ‘पुरस्कार’ नहीं.

पाक क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी पाक क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी
aajtak.in
  • कराची,
  • 12 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 1:03 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने क्रिकेट से नेता बने इमरान खान के उनके ऊपर लगाए आरोपों और आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड का प्रमुख बनाया जाना उनके लिए ‘सजा’ थी, ‘पुरस्कार’ नहीं.

इमरान ने कहा था कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने पिछले चुनाव में हेराफेरी में मदद के लिए सेठी को इनाम देते हुए क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष बनाया था.

Advertisement

इमरान ने दावा करते हुए कहा, ‘यह नजम सेठी के लिए पुरस्कार था जो कामचलाउ व्यवस्था में पंजाब के कार्यवाहक मुख्यमंत्री थे और जिन्होंने हेराफेरी की प्रक्रिया का समर्थन किया.’

सेठी ने हालांकि पलटवार करते हुए कहा कि क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष पद उनके लिए पुरस्कार नहीं बल्कि सजा थी. सेठी ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि जब मैंने पिछले साल तीन महीने के लिए बोर्ड का अध्यक्ष बनने की पहली बार पेशकश स्वीकार की तो मुझे क्या हो गया था. लेकिन जिस तरह से चीजें हुई उससे मैं इससे पुरस्कार के रूप में नहीं बल्कि सजा के रूप में देखता हूं.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement