Advertisement

सावधान! दिल्ली में नमस्ते करना पड़ा सकता है आपको महंगा

आप कार से जा रहे हैं और कोई टू-व्हीलर पर आपको नमस्ते करे तो सावधान रहिएगा. राजधानी दिल्ली में इन दिनों 'नमस्ते गैंग' सक्रिय है. यह गैंग बड़े ही शातिर अंदाज से लोगों को अपना शिकार बना रहा है.

पीड़ित अशोक सेमवाल पीड़ित अशोक सेमवाल
पुनीत शर्मा/राहुल सिंह
  • नई दिल्ली,
  • 02 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 5:31 PM IST

आप कार से जा रहे हैं और कोई टू-व्हीलर पर आपको नमस्ते करे तो सावधान रहिएगा. राजधानी दिल्ली में इन दिनों 'नमस्ते गैंग' सक्रिय है. यह गैंग बड़े ही शातिर अंदाज से लोगों को अपना शिकार बना रहा है.

नोएडा में एक निजी चैनल में काम करने वाले अशोक सेमवाल कुछ दिन पहले अपनी होंडा सिटी कार से घर जा रहे थे. अशोक दिल्ली के इंद्रपुरी इलाके में पहुंचे ही थे कि स्कूटी सवार एक शख्स उनकी कार के बराबर में आकर रुका. स्कूटी सवार ने अशोक को बेहद ही शालीन तरीके से नमस्ते किया. अशोक ने भी उस शख्स को नमस्ते का जवाब दिया.

Advertisement

एक बार फिर स्कूटी सवार ने अशोक का मुस्कुराते हुए अभिवादन किया. स्कूटी सवार ऐसे बर्ताव कर रहा था कि जैसे वह अशोक को पहले से ही जानता है. थोड़ी देर बाद ही स्कूटी सवार ने अशोक को रुकने का इशारा किया. अशोक को लगा कि स्कूटी सवार उन्हें जानता है और शायद वह उनसे कुछ कहना चाह रहा है.

अशोक ने अपनी कार रोक दी. कार रुकते ही स्कूटी सवार तेजी से कार के अंदर आकर बैठ गया. अशोक कुछ समझ पाते उससे पहले ही पीछे की ओर से गैंग का एक और सदस्य कार में आकर जबरन बैठ गया. जिसके बाद दोनों ने बंदूक की नोक पर अशोक से नकदी और कीमती सामान लूट लिया.

सब कुछ इतनी तेजी से हुआ कि अशोक हक्के-बक्के रह गए. दोनों लुटेरे लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो चुके थे. कहावत है कि कोई अनजान व्यक्ति करीब आने की कोशिश करे तो उसे दूर से ही नमस्ते कर दीजिए. लेकिन अशोक को तो नमस्ते का जवाब नमस्ते से करना ही महंगा पड़ गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement