Advertisement

नकवी बोले- लोगों ने राहुल की खटिया खड़ी की और राहुल ने कांग्रेस की

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हमले ने सियासी रंग ले लिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज तक के साथ खास बातचीत में इस सवाल पर विस्तार से जवाब दिया.

मुख्तार अब्बास नकवी मुख्तार अब्बास नकवी
अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पीएम मोदी पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के हमले ने सियासी रंग ले लिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर जमकर पलटवार किया है. बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज तक के साथ खास बातचीत में इस सवाल पर विस्तार से जवाब दिया.

सवाल- नकवी जी राहुल गांधी ने बयान दिया है कि मोदी जवानों के खून की दलाली कर रहे हैं. किस ढंग से देखते हैं उसको?

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी: राहुल गांधी ने बयान दिया है उसपर मुझे कोई गुस्सा तो नहीं आ रहा है उनकी सोच और उनकी मानसिकता पर तरस जरूर आ रहा है. पूरे देश का पूरी जनता का मूड क्या है? लेकिन कांग्रेस नेता कैसी भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं. यह उनकी मानसिकता पूरी तरीके से प्रदर्शित करता है.

नकवी का कहना है कि उनकी खाट सभा के दौरान की खाट खड़ी हो गई थी. खाट सभा खत्म करते करते हैं वह कांग्रेस का बिस्तर गोल करके आए हैं. इसे ज्यादा मुझको कुछ नहीं कहना.

सवाल- नक़वी जी यह आरोप लग रहा है कि बीजेपी इसका क्रेडिट लेने की कोशिश कर रही है. पोलटीसाइज किया जा रहा है सर्जिकल स्ट्राइक के मुद्दे पर शरद पवार कहां तो यहां तक कहना है कि कांग्रेस के जमाने में भी सर्जिकल स्ट्राइक हुई थी. उस वक्त कोई हल्ला नहीं किया कोई शोर नहीं किया गया था?

Advertisement

मुख्तार अब्बास नकवी- अभी क्रेडिट और डिस्ट्रिक्ट का सवाल यहां पैदा नहीं होता है यह देश के के लिए हर नागरिक के लिए गर्व का विषय है कोई पॉलिटिक्स का सवाल पैदा होता नहीं है मुझे अफसोस होता है कि कांग्रेस पार्टी कांग्रेस के मित्रों को इस तरह के संवेदनशील मुद्दों पर सियासत नहीं करनी चाहिए शब्दों का जो इस्तेमाल किया बहुत ही घृणित शब्द है ऐसे शब्द हैं देश की जनता उनको माफ नहीं करेगी इसके लिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement