Advertisement

एनडी तिवारी ने 88 साल की उम्र में उज्‍ज्‍वला शर्मा से लखनऊ में शादी की

एनडी तिवारी ने 88 साल की उम्र में लखनऊ में उज्‍ज्‍वला शर्मा से बुधवार को शादी कर ली. शादी लखनऊ में उनके घर हुई. शादी के समारोह में करीबी मित्रों को ही बुलाया गया था.

एनडी तिवारी ने उज्‍ज्‍वला शर्मा के साथ शादी की एनडी तिवारी ने उज्‍ज्‍वला शर्मा के साथ शादी की
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 15 मई 2014,
  • अपडेटेड 11:50 AM IST

एनडी तिवारी ने 88 साल की उम्र में लखनऊ में उज्‍ज्‍वला शर्मा से बुधवार को शादी कर ली. शादी लखनऊ में उनके घर हुई. शादी के समारोह में करीबी मित्रों को ही बुलाया गया था.

आपको बता दें कि रोहित शेखर को बेटा स्वीकारने के बाद से उनकी मां उज्ज्वला शर्मा भी एनडी के साथ उनके माल एवन्यू स्थित सरकारी आवास में रह रही थीं. 17 अप्रैल 2014 की रात अचानक उज्ज्वला को अपमानित करके बाहर कर दिया गया. इसके बाद 21 अप्रैल को दिल्ली हाईकोर्ट ने एनडी को रोहित शेखर का जैविक पिता घोषित कर दिया.

Advertisement

29 अप्रैल को उज्ज्वला शर्मा लखनऊ हजरतगंज में काफी हाउस में एनडी तिवारी को बैठे देख उनसे मिलने गईं तो एक नया बखेड़ा खड़ा हो गया.

भवानी भट्ट ने उज्ज्वला पर काफिला रोकने का आरोप लगाते हुए हजरतगंज कोतवाली में तहरीर दे दी, जबकि उज्ज्वला का कहना था कि वह तो मिलने गईं थी और तिवारी जी उन्हें अपने साथ ले जाना चाहते थे. इस घटना के बाद उज्ज्वला ने तिवारी के साथ रहने के लिए मोर्चा खोल दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement