Advertisement

एक भी सरकारी परियोजना ऐसी नहीं जहां इन्फोसिस ने धन न गंवाया हो: मूर्ति नयी

सरकारी लेटलतीफी से देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के सह संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति भी परेशान है. उन्होंने कहा कि लाल फीताशाही और अन्य मुद्दों के चलते कंपनी सरकारी परियोजनाओं में बिल्कुल भी मुनाफा नहीं कमा सकी है

इन्फोसिस के सह संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति इन्फोसिस के सह संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 21 जुलाई 2015,
  • अपडेटेड 2:20 PM IST

सरकारी लेटलतीफी से देश की दूसरी सबसे बड़ी साफ्टवेयर कंपनी इन्फोसिस के सह संस्थापक एन.आर. नारायणमूर्ति भी परेशान है. उन्होंने कहा कि लाल फीताशाही और अन्य मुद्दों के चलते कंपनी सरकारी परियोजनाओं में बिल्कुल भी मुनाफा नहीं कमा सकी है. बल्कि इसके उलट कई बार कंपनी को घाटे का भी सामना करना पड़ा. ऐसे ही चलता रहा तो डिजिटल इंडिया दूर की कौड़ी होगी.

Advertisement

कैसे हुआ घाटा?
फण्ड एलोकेशन में देरी और परियोजना के बीच में स्ट्रक्चरल बदलाव के कारण कंपनी को कई बार परेशान होना पड़ा हैं, ये बात खुद इन्फोसिस के पूर्व चेयरमैन नारायणमूर्ति ने कही. वहीं सरकारी परियोजनाओं में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्थाओं के समान प्रोविजन को रखे जाने की जरूरत भी जताई ताकि भारतीय कंपनियों की भागीदारी जयादा से ज्यादा सुनिश्चित हो सके. अगर ऐसा नहीं हुआ तब डिजिटल इंडिया भी फ्लॉप हो सकता हैं.

कड़वी सच्चाई?
- सरकारी लाल फिताशाही को नारायणमूर्ति ने सरकारी तंत्र की कड़वी सच्चाई बताया. उन्होंने कहा, 'इन्फोसिस ने एक भी परियोजना ऐसी नहीं की जहां उसे घाटा न हुआ हो.. यही सच्चाई भी है'
- नारायणमूर्ति ने यह भी स्वीकारा कि सरकारी तंत्र में अभी भी भ्रष्टाचार व्याप्त है. उन्होंने कहा कि, ' कम मूल्य, भुगतान में विलंब, समय पर साफ्टवेयर स्वीकार नहीं करना, परियोजना के बीच में जरूरतों में बदलाव, जरूरतें बताने में पर्याप्त समय नहीं देना और कुछ मामलों में भ्रष्टाचार काम को बेहद मुश्किल बना देते हैं'

Advertisement

कैसे हिट हो डिजिटल इंडिया?
इस सवाल पर नारायणमूर्ति बहुत बेबाकी से कहा कि अगर अगर सरकार अपने तंत्र में फैले भ्रष्टाचार और लाल फीताशाही को मिटा दे तो क्रन्तिकारी बदलाव हो सकते हैं. और फिर डिजिटल इंडिया क्या सरकार की हर योजना हिट हो सकती हैं. अगर सरकार यह सारी अड़चने दूर करने का वादा करे तो पूरा आईटी उद्योग डिजिटल इंडिया को सफल बनाने में सरकार के पीछे लग जाएगा.

इनपुट : भाषा

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement