Advertisement

नारायण साईं यहां से थे चुनाव लड़ने की तैयारी में, नहीं मिली जमानत

यौन शोषण के मामले में नारायन साईं लंबे वक्त से सूरत की लाजपोर जेल में बंद हैं. नारायण साईं ने राजनेता बनने की इच्छा जताते हुए उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शिवपुर सीट से विधानसभा चुनाव में ओजस्वी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे.

यौन शोषण के आरोपी हैं नारायण साईं यौन शोषण के आरोपी हैं नारायण साईं
गोपी घांघर
  • अहमदाबाद,
  • 23 जनवरी 2017,
  • अपडेटेड 10:43 PM IST

सूरत की सेशंस कोर्ट ने यौन शोषण के आरोपी नारायण साईं की जमानत याचिका खारिज कर दी है. आसाराम बापू के बेटे नारायण साईं ने उत्तर प्रदेश में हो रहे विधानसभा चुनाव में चुनाव लड़ने लिए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी. नारायण साईं ने अदालत से 28 दिनों की मोहलत मांगी थी.

यौन शोषण के मामले में नारायन साईं लंबे वक्त से सूरत की लाजपोर जेल में बंद हैं . नारायण साईं ने राजनेता बनने की इच्छा जताते हुए उत्तर प्रदेश में वाराणसी के शिवपुर सीट से विधानसभा चुनाव में ओजस्वी पार्टी से चुनाव लड़ना चाहते थे.

Advertisement

नारायण साईं की ओजस्वी पार्टी ने 16 जनवरी को यूपी में विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए अपने 11 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान भी किया था. पार्टी की लिस्ट के मुताबिक नारायण साईं को यूपी के साहिबाबाद से उम्मीदवार बनाया गया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement