Advertisement

EXCLUSIVE: नारायण साईं की पत्नी ने लगाए सनसनीखेज आरोप

रेप के आरोपी स्वयंभू संत नारायण साईं अय्याश, व्यभिचारी और संत के नाम पर कलंक है. उसने न जाने कितनी लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. जी हां, ये कहना है नारायण साईं की पत्नी जानकी का. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने नारायण की काली करतूतों का खुलासा किया.

नारायण साईं की पत्नी ने उसकी काली करतूतों का खुलासा किया. नारायण साईं की पत्नी ने उसकी काली करतूतों का खुलासा किया.
aajtak.in
  • इंदौर,
  • 08 सितंबर 2015,
  • अपडेटेड 11:11 AM IST

रेप के आरोपी स्वयंभू संत नारायण साईं अय्याश, व्यभिचारी और संत के नाम पर कलंक है. उसने न जाने कितनी लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध बनाए हैं. जी हां, ये कहना है नारायण साईं की पत्नी जानकी का. आजतक से एक्सक्लूसिव बातचीत में उन्होंने नारायण की काली करतूतों का खुलासा किया.

जानकी ने मंगलवार को इंदौर के फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण से संबंधित पेशी के दौरान एसपी को दिए लिखित शिकायत में नारायण सांई और उसके गुर्गों द्वारा केस वापस उठाने की धमकी देने और जान को खतरा बताकर सुरक्षा की गुहार लगाई है.

उन्होंने एक साल पहले इंदौर के फैमिली कोर्ट में भरण-पोषण के लिए केस किया था. इसके अलावा घरेलू हिंसा का भी एक केस किया था. इसकी सुनवाई 30 सितंबर और 20 नवंबर को है. भरण-पोषण के केस के आवेदन में जानकी ने नारायण की कई संगीन करतूतों का खुलासा किया है.
 
जानकी नारायण ने कहा, 'मुझे भरण-पोषण नहीं दिया. उसी के लिए मैंने कोर्ट में केस किया है. शादी के बाद मुझे पता चला कि उनके कई और महिलाओं के साथ शारीरिक संबंध हैं. उनका नाजायज बच्चा भी है. इसके बाद भी वह तलाक नहीं दे रहे हैं.

उन्होंने कहा कि नारायण का चरित्र कभी ठीक नहीं रहा है. उनसे हमेशा डर बना रहता है. इसलिए मैंने इंदौर एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है. शादी के समय हमें बिल्कुल भी नहीं पता था कि वह संत के वेश में भेड़िया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement