Advertisement

ड्रग डीलर को पकड़ने के लिए नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो का ऑपरेशन

ड्रग्स की दुनिया जितनी काली है, उतनी ही रहस्यमयी, क्योंकि इस दुनिया के धंधेबाज जो सोचते हैं वो करते नहीं और जो करते हैं वो दिखाते नहीं. कानून की आंखों में धूल झोंकने वाले ये ड्रग डीलर जितने ख़तरनाक हैं, पुलिस के लिए इस धंधे को बेनकाब करना उतना ही मुश्किल.

ड्रग्‍स स्‍मगलरों की रहस्‍यमयी दुनिया ड्रग्‍स स्‍मगलरों की रहस्‍यमयी दुनिया
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 13 जून 2014,
  • अपडेटेड 7:41 AM IST

ड्रग्स की दुनिया जितनी काली है, उतनी ही रहस्यमयी, क्योंकि इस दुनिया के धंधेबाज जो सोचते हैं वो करते नहीं और जो करते हैं वो दिखाते नहीं. कानून की आंखों में धूल झोंकने वाले ये ड्रग डीलर जितने ख़तरनाक हैं, पुलिस के लिए इस धंधे को बेनकाब करना उतना ही मुश्किल.

नशे की कोई भी खेप जब किसी भी शहर में दाखिल होती है, तो शोर नहीं होता, लेकिन मौत की यही खामोशी शहर की फिजा में जहर घोल जाती है. ड्रग्स के धंधेबाजों का पीछा करनेवाली एजेंसी नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो आखिर कैसे करती है इन धंधेबाज़ों पर नकेल? और कैसे उतरता है जुर्म के काले चेहरों से शराफत का नकाब? जानेंगे, तो चौंक जाएंगे. इसके लिए नार्कोटिक्‍स कंट्रोल ब्‍यूरो पूरा ऑपरेशन तैयार करती है. बाकायदा पूरी तैयारी की जाती है कि कब, कहां पहुंचना है और छापा मारना है.

Advertisement

उसी ऑपरेशन के दौरान जब ड्रग्‍स मिलता है तो ड्रग डिटेक्शन किट के जरिए मौका-ए-वारदात पर ही नार्कोटिक्स के एक्सपर्ट बरामद किए गए ड्रग की जांच कर सकते हैं. इससे हाथों-हाथ ना सिर्फ तसल्ली हो जाती है, बल्कि ये भी पता चल जाता है कि बरामद की गई नशे की खेप आख़िर किस ड्रग की है और क्वालिटी क्या है? जबकि अस्लहों से जरूरत पड़ने पर धंधेबाजों को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सकता है.

इस ऑपरेशन का पूरा वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें...

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement