Advertisement

अवैध शराब: नरेला मामले में पुलिस चौकी के बाहर प्रदर्शन, सख्त कार्रवाई की मांग

लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. गौरतलब की 6 तारीख को जब स्वाति मालीवाल और उनकी महिला समर्थको ने पॉकेट 13 में एक घर में रेड मारी थी. वहां पर अवैध शराब मिली थी.

स्व‍ाति मालिवाल स्व‍ाति मालिवाल
अंकुर कुमार/चिराग गोठी
  • नई दिल्ली ,
  • 09 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:47 PM IST

दिल्ली के नरेला इलाके में पॉकेट 11 के लोगों ने पॉकेट 13 के सांसी समुदाय के लोगों के खिलाफ पुलिस चौकी के पास शनिवार दोपहर प्रदर्शन किया. इस दौरान लोगों ने मांग कि पॉकेट 13 में तमाम घरों की तलाशी लेनी चाहिए. तलाशी में शराब मिले तो ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. इस दौरान लोग पुलिस के रवैए से नाराज भी दिखे.

Advertisement

लोगों ने दिल्ली पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की. गौरतलब की 6 तारीख को जब स्वाति मालि‍वाल और उनकी महिला समर्थको ने पॉकेट 13 में एक घर में रेड मारी थी. वहां पर अवैध शराब मिली थी. इसके बाद अगले दिन आरोपी आशा और कुछ महिलाओं ने मिलकर स्वाति मालि‍वाल के समर्थकों के साथ मारपीट की थी और उसके कपड़े तक फाड़ डाले थे. पुलिस ने 6 महिलाओं को शुक्रवार को गिरफ्तार किया था.

इस मामले में DCP रजनीश गुप्ता ने बताया था कि प्रवीण के साथ मारपीट की गई थी, जिसमें उनके कपड़े फट गए थे, लेकिन उन्हें निव्रस्त्र कर परेड कराए जाने की बात गलत है.

वहीं इस बीच उप राज्यपाल अनिल बैजल ने कहा है कि इस मामले में पुलिस को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दे दिया है. साथ ही लापरवाही के दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई का निर्देश दिया है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement