Advertisement

दाभोलकर हत्या: CBI समुद्र में खोजेगी वारदात में इस्तेमाल हथियार

नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड मामले में सीबीआई समुद्र में तलाशी अभियान चलाएगी. पुणे कोर्ट से सीबीआई ने कहा है कि दाभोलकर की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को समुद्र में ढूंढने की मंजूरी मिल गई है.

नरेंद्र दाभोलकर की फाइल फोटो नरेंद्र दाभोलकर की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

नरेंद्र दाभोलकर हत्या मामले में सीबीआई जल्द ही समुद्र में तलाशी अभियान चलाएगी. सीबीआई ने शुक्रवार को पुणे कोर्ट से कहा कि हमें दाभोलकर की हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार को समुद्र में तलाश करने की मंजूरी मिल गई है.

सीबीआई ने कहा कि अभी समुद्र में हाई टाइड का अलर्ट है, जैसे ही हालात सामान्य होते हैं हम तलाशी अभियान शुरू कर देंगे.

Advertisement

दाभोलकर मामले में सीबीआई ने सनातन संस्था के सदस्य और ईएनटी सर्जन विरेंद्रसिंह तावड़े, कथित शूटर सचिन अंडुरे और शरद कालस्कर को गिरफ्तार किया गया था.

बता दें कि नरेंद्र दाभोलकर की 20 अगस्त 2013 की सुबह गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. नरेंद्र दाभोलकर सैर के लिए बाहर निकले थे.

दाभोलकर ने एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी करने के बाद डॉक्टर बनने की बजाय खुद को सामाजिक कार्यों में लगा दिया. उन्होंने साल 1982 में अंधविश्वास निर्मूलन के लिए आंदोलन शुरू किया और 1989 में महाराष्ट्र अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति की स्थापना की थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement