Advertisement

PM मोदी के लिए 2019 में किन-किन राज्यों में किस तरह की होंगी राजनीतिक चुनौतियां

प्रधानमंत्री मंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तो साल 2019 हर तरीके से बेहद खास है. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके सामने सबसे बड़े विपक्षी नेता के तौर पर मजूबती से खड़े हुए हैं. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में भी अलग-अलग तरह की चुनौतियां खड़ी हुई हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI फाइल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फोटो-PTI फाइल)
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 01 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 4:57 PM IST

नया साल 2019 राजनीति के लिहाज से किसी के लिए उम्मीदों से भरा तो किसी के लिए चुनौतीपूर्ण साबित होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए तो साल 2019 हर तरीके से बेहद खास है. इसी साल उन्हें लोकसभा चुनाव में उतरना है, जहां सियासी तौर पर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उनके सामने सबसे बड़े विपक्षी नेता के तौर पर मजूबती से खड़े हुए हैं. इसके अलावा देश के अलग-अलग राज्यों में भी अलग-अलग तरह की चुनौतियां खड़ी हुई हैं, जिनसे उन्हें लोकसभा चुनाव में रूबरू होना पड़ेगा.

Advertisement

उत्तर प्रदेश में अखिलेश-मायावती

नरेंद्र मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती उत्तर प्रदेश में है. 2014 के लोकसभा चुनाव में सूबे में बीजेपी गठबंधन ने 80 में से 73 सीटों पर जीतकर सत्ता में वापसी की थी. लेकिन इस बार नरेंद्र मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती इसी सूबे से मिलती हुई दिख रही है. अखिलेश यादव और मायावती गठबंधन कर बीजेपी के सामने एक बड़ी चुनौती पेश कर सकते हैं. ये दोनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ते हैं तो फिर बीजेपी के लिए पुराने नतीजे दोहराना आसान नहीं होगा. इसके अलावा बीजेपी के सहयोगी अपना दल और ओमप्रकाश राजभर भी इनदिनों आंखें दिखा रहे हैं. ऐसे में सहयोगियों को सहेजकर रखना बड़ी चुनौती है.

बिहार में महागठबंधन

बिहार में 2019 के लोकसभा चुनाव में आरजेडी, कांग्रेस, आरएलएसपी, हम सहित कई छोटे दलों ने मिलकर महागठबंधन बनाया है. वहीं, उसके मुकाबले बीजेपी, जेडीयू और एलजेपी ने गठबंधन किया है. बीजेपी पिछले चुनाव में जीती हुई सीटों से कम पर चुनावी मैदान में उतरेगी. इसके अलावा जिस तरह से आरजेडी का ग्राफ सूबे में बढ़ता दिख रहा है, नरेंद्र मोदी के लिए चिंता का सबब बन गया है. लोकसभा चुनाव के बाद एलजेपी एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं इस बात को पूरे यकीन से कहा नहीं जा सकता है.

Advertisement

महाराष्ट्र में शिवसेना

महाराष्ट्र में नरेंद्र मोदी दो तरफा चुनौतियों से घिरे हुए हैं. एक तरफ कांग्रेस और एनसीपी जहां फिर मिलकर चुनावी मैदान में उतरेंगी. वहीं, बीजेपी की सहयोगी शिवसेना ने अकेले चुनाव लड़ने की बात कही है. इसके अलावा लगातार राम मंदिर से लेकर कई आर्थिक मुद्दों पर शिवसेना मोदी सरकार को कठघरे में खड़ी कर रही है. इस तरह नरेंद्र मोदी को 2019 के लोकसभा चुनाव में पिछले नतीजा दोहराना मुश्किल हो जाएगा.

राजस्थान में गहलोत सरकार

राजस्थान में बनी कांग्रेस की नई सरकार 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी के लिए नई मुसीबत बन सकती है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कर्ज माफी का कदम उठाकर अपने वादे पूरे करने शुरू कर दिए हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी ने सूबे की सभी 25 में से 25 संसदीय सीटें जीती थीं, इस  बार ये करिश्मा कर पाना मुश्किल हो सकता है. जबकि कांग्रेस के हौसले बुलंद हैं.

मध्य प्रदेश की कमलनाथ

मध्य प्रदेश की सत्ता में कांग्रेस की वापसी ने बीजेपी के अरमानों पर पानी फेर सकती है. मुख्यमंत्री कमलनाथ जिस सक्रियता के साथ काम कर रहे हैं, उससे लगता है कि कांग्रेस 2019 के लोकसभा चुनाव को फोकस कर मैदान में है. पिछले चुनाव में राज्य की 29 सीटों में से बीजेपी ने 27 सीटें जीती थी, लेकिन इस बार उसे बरकरार रखने की चुनौती है.

Advertisement

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के 15 साल पुरानी सरकार को कांग्रेस ने करारी मात देकर सत्ता में वापसी की है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस तरह से किसानों पर मेहरबान हैं, उससे लगता है कि बीजेपी के लिए कोई जगह नहीं छोड़ना चाहते हैं. पिछले चुनाव में राज्य की 11 सीटों से 10 सीटों पर बीजेपी ने जीत हासिल की थी, लेकिन सूबे के बदले सियासी समीकरण में नरेंद्र मोदी के लिए कांग्रेस बड़ी चुनौती बनकर खड़ी हो गई है.

मोदी के सामने 'घर' बचाने की चुनौती

पीएम नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की सभी की सभी 26 सीटें 2014 में बीजेपी जीतने में सफल रही थी. गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी किसी तरह से सत्ता बचा पाई थी, ऐसे में 2019 के चुनाव पिछले नतीजे को दोहराना आसान नहीं है.

पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी

पश्चिम बंगाल से बीजेपी को 2019 में बड़ी उम्मीदें हैं, लेकिन उसकी राह में सबसे बड़ा रोड़ा टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी हैं. ममता विपक्ष को एकजुट करने के संकेत दे चुके हैं, ऐसे में टीएमसी और कांग्रेस अगर मिलकर चुनावी मैदान में उतरते हैं तो फिर नरेंद्र मोदी के लिए राज्य में बहुत कुछ कर पाना आसान नहीं होगा. हालांकि, 2014 के चुनाव में महज 2 सीटें ही जीत सकी थी.

Advertisement

तमिलनाडु में डीएमके

तमिलनाडु में डीएमके और कांग्रेस ने गठबंधन कर बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है.  AIADMK जिस तरह गुटों में बंटी हुई है, उसके बाद बीजेपी के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. माना जा रहा है DMK इस बार के चुनाव में सबसे बड़ी पार्टी बनकर वापसी कर सकती है और उसका कांग्रेस के साथ होना नरेंद्र मोदी के लिए शुभ संकेत नहीं है.

कर्नाटक में कांग्रेस-जेडीएस

कर्नाटक के सियासी रण में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस और जेडीएस गठबंधन बनता दिख रहा है. पिछली बार बीजेपी, कांग्रेस और जेडीएस ने अकेले-अकेले चुनाव लड़ा था. लेकिन 2014 में मोदी लहर के बावजूद राज्य में बीजेपी बहुत बड़ा करिश्मा नहीं दिखा पाई थी.

आंध्र प्रदेश में टीडीपी

आंध्र प्रदेश में नरेंद्र मोदी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत टीडीपी अध्यक्ष और सूबे के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू बन गए हैं. जबकि पिछले चुनाव में बीजेपी के साथ थे, इस बार वो कांग्रेस के साथ हैं. इस तरह से उनके लिए वह बड़ी चुनौती हैं.

तेलंगाना में केसीआर

तेलंगाना में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी मुसीबत के. चंद्रशेखर बनकर उभरे हैं. हाल ही में हुई विधानसभा चुनाव में बीजेपी 5 सीटों से घटकर एक पर आ गई है. ऐसे में केसीआर बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती हैं.

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में कोई साथी नहीं

जम्मू-कश्मीर में बीजेपी अपनी एक सहयोगी महबूबा मुफ्ती को भी खो दिया है. जबकि दूसरी तरफ कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस मिलकर चुनावी मैदान में उतर सकते हैं. इस तरह से बीजेपी को अकेले चुनावी मैदान में उतरना पड़ सकता है.

दिल्ली में केजरीवाल

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल 2019 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के लिए सबसे बड़ी चुनौती है. पिछले चुनाव में राज्य की सभी 7 सीटों पर जीत हासिल की थी, लेकिन सूबे के बदले सियासी समीकरण में पिछले नतीजे को दोहराना नरेंद्र मोदी के लिए आसान नहीं हैं.

हरियाणा में कांग्रेस

हरियाणा में बीजेपी के लिए सबसे बड़ी चुनौती कांग्रेस से मिल सकती है. राज्य में खट्टर सरकार को लेकर जिस तरह का माहौल है, उसे देखते हुए मोदी के लिए पिछले नतीजे दोहराना आसान नहीं होगा. 

झारखंड में कांग्रेस और जेएमएम

झारखंड के सियासी रण में कांग्रेस और झारखंड मुक्ति मोर्चा का गठबंधन बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बन सकता है. यही नहीं, इन दोनों पार्टियों के साथ आरजेडी भी है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement