Advertisement

मोदी-शाह का मिशन शबाब पर! आधे भारत पर बीजेपी का कब्जा

इस वक्त देश के नौ राज्यों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. इनमें गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम और झारखंड शामिल हैं.

अमित शाह-पीएम मोदी अमित शाह-पीएम मोदी

लोकसभा चुनाव के वक्त बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी अपनी हर चुनावी रैलियों में 'कांग्रेस मुक्त भारत' का नारा जरूर लगाते थे. मोदी के विरोधियों को शुरू में तो यह जुमला लगा. लेकिन मोदी के पीएम बनने के ढाई साल बाद साफ हो चला है कि यह जुमला नहीं बल्कि मिशन में तब्दील हो चुका है. ताजा खबर यह है कि अरुणाचल प्रदेश की पेमा खांडू सरकार में बीजेपी का एक मंत्री शामिल होने जा रहा है. इस तरह अरुणाचल प्रदेश देश का 14वां राज्य हो जाएगा, जहां बीजेपी सरकार में है. इस तरह नरेंद्र मोदी और बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस मुक्त भारत का जो सपना देखा था वो सपना आधा तो पूरा हो ही गया है.

Advertisement

इस वक्त देश के नौ राज्यों में बीजेपी की पूर्ण बहुमत वाली सरकार है. इनमें गुजरात, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा, हरियाणा, महाराष्ट्र, असम और झारखंड शामिल हैं. इनके अलावा आंध्र प्रदेश, नगालैंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में दूसरे दलों के साथ बीजेपी की गठबंधन सरकार है. 2014 के आम चुनाव में बीजेपी की प्रचंड जीत से नरेंद्र मोदी का कद बढ़ा और कांग्रेस के हाथ से सत्ता फिसलनी शुरू हो गई.

ये है 14 राज्यों की ताजा स्थ‍िति:

गुजरात
182 सदस्यों वाली गुजरात विधानसभा में इस वक्त बीजेपी का बहुमत है. 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 116 सीटें हासिल की थी जबकि कांग्रेस की झोली में 60 सीटें गई. अगले साल राज्य में विधानसभा चुनाव होने हैं. लेकिन इन पांच वर्षों के दौरान तीन मुख्यमंत्री बदल चुके हैं. 2012 विधानसभा चुनाव से पहले और चुनाव के बाद गुजरात के सीएम नरेंद्र मोदी थे. मई 2014 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो आनंदीबेन पटेल को सत्ता सौंप गए थे लेकिन बीते अगस्त में आनंदीबेन को हटाकर विजय रूपानी को सीएम बनाया गया.

Advertisement

मध्य प्रदेश
नवंबर 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी को जीत हासिल हुई. इस तरह मध्य प्रदेश में बीजेपी की लगातार तीसरी बार सरकार बनी. 230 सदस्यों वाली मध्य प्रदेश विधानसभा में बीजेपी ने 143 सीटें हासिल की जबकि कांग्रेस को 71 सीटें मिलीं. साल 2005 में सीएम की कुर्सी संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान सूबे के मुख्यमंत्री बने हुए हैं.

छत्तीसगढ़
मध्य प्रदेश की तरह छत्तीसगढ़ में भी नवंबर 2013 में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई. राज्य में भी लगातार तीसरी बार भगवा पार्टी की सरकार बनी और रमन सिंह लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री बने. 91 सदस्यों वाली छत्तीसगढ़ विधानसभा में बीजेपी के 49 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 39 और 2 अन्य दलों के विधायक हैं.

राजस्थान
2013 में राजस्थान में भी विधानसभा चुनाव हुए. यहां बीजेपी ने कांग्रेस को हराकर सत्ता में वापसी की और वसुंधरा राजे मुख्यमंत्री बनीं. 200 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में बीजेपी के 163 विधायक हैं जबकि कांग्रेस के 21 विधायक हैं.

गोवा
40 सदस्यों वाली गोवा विधानसभा में बीजेपी का बहुमत है और भगवा पार्टी के 21 विधायक हैं. कांग्रेस के खाते में महज 9 सीटें हैं. मनोहर पर्रिकर के रक्षा मंत्री बनने के बाद लक्ष्मीकांत पारसेकर को राज्य का सीएम बनाया गया.

Advertisement

हरियाणा
दो साल पहले हरियाणा में हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को सरकार बनाने का जनादेश मिला और सूबे में पहली बार भगवा पार्टी की सरकार बनी. आरएसएस से जुड़े मनोहर लाल खट्टर राज्य के सीएम बनाए गए जो पहली बार विधायक बने थे. 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में एनडीए गठबंधन के पास 47 सीटें हैं जबकि कांग्रेस 15 सीटों के साथ तीसरे नंबर की पार्टी है. इनेलो के 19 विधायक हैं.

झारखंड
केंद्र में मोदी सरकार बनने के बाद झारखंड में चुनाव हुए तो सूबे में बीजेपी की सरकार बनी और रघुवर दास मुख्यमंत्री बनाए गए. 81 सीटों वाली झारखंड विधानसभा में बीजेपी के 37 विधायक हैं. झारखंड विकास मोर्चा के छह विधायक भी बीजेपी सरकार के साथ हैं.

असम
इस साल हुए विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत हासिल हुई और असम में पहली बार कमल खि‍ला. सर्वानंद सोनोवाल की अगुवाई में राज्य में बीजेपी गठबंधन की सरकार बनी. 126 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में बीजेपी के 60 जबकि सहयोगी असम गण परिषद के 14 विधायक हैं.

महाराष्ट्र
साल 2014 में हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी और शिवसेना गठबंधन को बहुमत हासिल हुआ. देवेंद्र फडणनवीस की अगुवाई में सूबे में एनडीए की सरकार बनी. 288 सदस्यों वाली राज्य विधानसभा में बीजेपी के खाते में 122 सीटें जबकि शिवसेना के पास 63 सीटें हैं. तीसरी पार्टी के तौर पर कांग्रेस के पास 42 विधायक हैं.

Advertisement

पंजाब
117 सीटों वाली पंजाब विधानसभा में शिरोमणी अकाली दल और बीजेपी गठबंधन का बहुमत है. 2012 में हुए विधानसभा चुनाव में प्रकाश सिंह बादल के नेतृत्व में दूसरी बार एनडीए गठबंधन की सरकार बनी थी.

आंध्र प्रदेश
175 सदस्यों वाली विधानसभा में टीडीपी का बहुमत है और राज्य में सरकार में बीजेपी सहयोगी के तौर पर शामिल है. चंद्रबाबू नायडू साल 2014 से राज्य के सीएम बने हुए हैं.

जम्मू-कश्मीर
89 सदस्यों वाली जम्मू कश्मीर विधानसभा में टीडीपी के 28 और बीजेपी के 25 विधायक हैं. सूबे में टीडीपी-बीजेपी गठबंधन की सरकार है. मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद उनकी बेटी महबूबा मुफ्ती मुख्यमंत्री बनाई गईं जबकि बीजेपी कोटे से निर्मल सिंह सूबे के डिप्टी सीएम हैं.

नगालैंड
60 सदस्यों वाली नगालैंड विधानसभा में बीजेपी के 4 विधायक हैं लेकिन पार्टी सरकार में शामिल है. 46 विधायकों वाली पार्टी एनपीएफ के नेता टी आर जिलियांग राज्य के सीएम बने जब तत्कालीन सीएम नेफयू रियो 2014 में लोकसभा सदस्य के तौर पर चुने गए.

इसके अलावा केरल जैसे राज्य में जहां बीजेपी नदारद थी, वहां इस साल हुए चुनाव में पार्टी को 10.6 प्रतिशत वोट हासिल हुए और तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. केरल में कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूडीएफ सत्ता से बाहर हो गई. केरल में यूडीएफ की हार के लिए बीजेपी गठबंधन को जिम्मेदार ठहराया गया.

Advertisement

2016 में ही हुए पश्चिम बंगाल चुनाव में बीजेपी ने 10.2 प्रतिशत वोट हासिल किए और कांग्रेस और वाम दलों के वोटों को काटा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement