Advertisement

कैथल में मोदी ने फिर भ्रष्टाचार पर की चोट, भाषण के दौरान CM हुड्डा के खिलाफ हूटिंग

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक फिर भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए कहा कि 'मेरा क्या, मुझे क्या' की सोच ने देश को तबाह कर दिया है. भ्रष्टाचार को कैंसर से भी खतरनाक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में माहौल बना है.

कैथल में हाईवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्‍य कैथल में हाईवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अन्‍य
aajtak.in
  • कैथल,
  • 19 अगस्त 2014,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक फिर भ्रष्टाचार पर चोट करते हुए कहा कि 'मेरा क्या, मुझे क्या' की सोच ने देश को तबाह कर दिया है. भ्रष्टाचार को कैंसर से भी खतरनाक बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ पूरे देश में माहौल बना है. पीएम ने उम्‍मीद जताई कि जनता के सहयोग से भ्रष्टाचार को खत्‍म किया जाएगा.

Advertisement

हरियाणा के कैथल में हाईवे प्रोजेक्ट के शिलान्यास के मौके पर मोदी ने कहा कि आगे बढ़ने के लिए विकास ही एक रास्ता है. इस मौके पर मोदी ने हरियाणा के लोगों की जमकर तारीफ की. उन्‍होंने कहा कि वो सूबे का विकास कर यहां के लोगों का प्यार ब्याज समेत लौटाएंगे. प्रधानमंत्री ने कहा, 'मैं हरियाणा के गली-गली में घूमा हूं. मैं हरियाणा को उतना ही जानता हूं, जितना गुजरात को.'

मोदी ने कहा कि युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए हर इलाके का विकास होना जरूरी है. उन्‍होंने कहा, 'हमारी सरकार का इंफ्रास्ट्रक्चर पर खास जोर है. हमारी सरकार में पिछली शताब्दी वाला विकास नहीं चलेगा.' प्रधानमंत्री ने कहा, 'सिर्फ बेहतर सड़कें और रेल नेटवर्क से काम नहीं चलेगा. 21वीं सदी में आगे बढ़ने के लिए और भी बातों पर ध्यान देना जरूरी है.

Advertisement

हुड्डा के खिलाफ हूटिंग
हाईवे प्रोजेक्ट के उद्घाटन के दौरान पीएम मोदी के साथ हरियाणा के सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी मौजूद थे. हुड्डा के भाषण देते समय लोगों ने सीएम के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सभा में मौजूद लोगों ने सीएम के खिलाफ हूटिंग भी की. लोगों की इस प्रतिक्रिया से नाराज हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने एक सरकारी कार्यक्रम को चुनावी रैली में तब्‍दील कर दिया. उन्‍होंने यह भी कहा कि वो अब कभी भी मोदी के साथ किसी कार्यक्रम में हिस्‍सा नहीं लेंगे.

मोदी के मंच पर हुड्डा की हूटिंग से कांग्रेस बिफर गई है. पार्टी ने अपने मुख्यमंत्रियों को पत्र लिख कर कहा है कि वो प्रोटोकॉल के तहत पीएम का स्वागत तो करें लेकिन मंच साझा ना करें. इस मौके पर मंच पर केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, राज्‍य मंत्री कृष्‍णपाल गुर्जर और हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी भी मौजूद थे.

मोदी ने रखी NH-65 की नींव
मोदी ने हरियाणा के कैथल से राजस्थान की सीमा तक 166 किलोमीटर लंबे नेशनल हाईवे की आधारशिला रखी. चार लेन वाले इस NH-65 के बनने में करीब 1400 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इसे 30 महीने में पूरा किया जाएगा. यह कलायत, नरवाना, बरवाला, हिसार और सिवानी शहरों से गुजरेगा.

Advertisement

इस परियोजना से चार जिलों के लोगों को बेहतर जीवन स्तर, सुरक्षित संपर्क और आर्थिक समृद्धि के लिहाज से फायदा होगा. इस प्रोजेक्‍ट में गांवों के निकट 23 अंडरपास और 20 किलोमीटर से ज्यादा लम्बी सर्विस रोड बनाने का प्रस्ताव है, जिससे पैदलयात्रियों के साथ-साथ सड़क के आसपास रहने वाले लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इस प्रोजेक्‍ट से विभिन्न क्षेत्रों जैसे उद्योगों, शैक्षणिक संस्थानों, कृषि वगैरह में और ज्यादा निवेश आकर्षित होगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement