Advertisement

राहुल का नाम लिए बिना मोदी का तंज- मुंह खोलते ही AK47 की तरह निकलता है झूठ

पीएम मोदी ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत में कहा कि विपक्ष झूठ की मशीन है, जब भी उसके नेता मुंह खोलते हैं झूठ निकलना शुरू हो जाता है.

राहुल गांधी और पीएम मोदी (फोटो- आजतक आर्काइव) राहुल गांधी और पीएम मोदी (फोटो- आजतक आर्काइव)
अजीत तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 03 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 8:33 AM IST

'मेरा बूथ, सबसे मजबूत' कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप के माध्यम से बीजेपी कार्यकर्ताओं से बात की. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को विपक्ष के आरोपों का सामना करने और उनके झूठ का पर्दाफाश करने के तरीके बताए.

पीएम मोदी ने कहा, 'विपक्ष झूठ पर झूठ फैलाने में लगा है. जनता को गुमराह करने में जुटा है. कुछ नेता तो झूठ की मशीन की तरह हैं, जब भी मुंह खोलते हैं, धड़-धड़ एके47 की तरह झूठ निकलना शुरू हो जाता है. ऐसे में एक कार्यकर्ता होने के नाते आपको विषयों की जानकारी होनी चाहिए, ताकि विपक्ष के झूठ को भी जनता के सामने बेनकाब कर सकें.'

Advertisement

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में भारत की रैंकिंग पर उन्होंने कहा कि यह हम सबके लिए गर्व की बात है कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में हमारे देश की रैंकिंग एक वर्ष में 100 से ऊपर चढ़कर 77वें नंबर पर आ गई है. यह 'टीम इंडिया' की वजह से संभव हुआ है. एक राष्ट्र के रूप में यह हमारी मजबूत होती अर्थव्यवस्था और तेज प्रगति का परिचायक है.

पीएम मोदी ने कहा कि 18 साल का युवा राज्य होने के बावजूद छत्तीसगढ़ के दामन में उपलब्धियों की अनगिनत कहानियां हैं और इसी मजबूत नींव के बल पर विकास की नई ऊंचाइयों को छूने में समर्थ है. साल 2016 में छत्तीसगढ़ को देश का पहला 'पावर कट्स फ्री' राज्य होने का गौरव हासिल हुआ. इस राज्य को भारत के 'पावर हब' के रूप में पहचान मिल चुकी है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि 2014 से पहले हमारे देश में सिर्फ 5 जलमार्ग थे और उनमें से भी एक ही थोड़ा-बहुत ऑपरेशनल था. 4 साल के भीतर ही हमारी सरकार ने देश में 100 से अधिक नेशनल वॉटरवेज की पहचान करके उन्हें विकसित करने का काम शुरू किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement