Advertisement

राष्ट्रपति-राहुल-शाह...जानें किसने PM मोदी को दी जन्मदिन की बधाई

PM नरेंद्र मोदी पिछले चार साल से अपने जन्मदिन के अवसर पर अपनी मां से मिलने जरूर जाते हैं. पीएम मोदी को अगर आप जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं तो उनकी वेबसाइट और नमो ऐप के जरिए दे सकते हैं.

अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य... (फाइल फोटो) अमित शाह, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य... (फाइल फोटो)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 17 सितंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:05 AM IST

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 68 बरस के हो गए हैं. अपने जन्मदिन के अवसर पर पीएम संसदीय क्षेत्र काशी में रहेंगे. प्रधानमंत्री यहां बच्चों के साथ अपना जन्मदिन मनाएंगे. जन्मदिन के मौके पर उन्हें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल समेत कई बड़े नेताओं ने बधाई दी.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दी बधाई...

Advertisement

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दी बधाई...उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने दी बधाईदिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवालअमित शाह की बधाई...गौरतलब है कि अपने जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में रहेंगे. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल राम नाइक भी उनके साथ रहेंगे.

मोदी सोमवार को ही वाराणसी पहुंचेंगे और एक प्राथमिक स्कूल के बच्चों से बातचीत करने सीधे नरुर गांव जाएंगे. इस स्कूल को गैर लाभकारी संगठन, रूम टू रीड से सहायता प्राप्त होती है. इसके अलावा प्रधानमंत्री काशी विश्वनाथ मंदिर में पूजा-पाठ भी करेंगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement