Advertisement

मुस्लिम-यादव बहुल आजमगढ़ में मोदी की सेंधमारी, क्या 2019 में खिलेगा कमल?

आजमगढ़ में 60 के दशक से ही राम मनोहर लोहिया के प्रभाव वाले समाजवाद के असर में रहा. हालांकि 90 के दशक में जिले पर भगवा रंग चढ़ाने की कोशिश हुई, लेकिन बीजेपी को बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी. 70 के दशक से कांग्रेस के हाथ से आजमगढ़ फिसला तो दोबारा हाथ में नहीं आया, तब से जनता दल और सपा बसपा का वर्चस्व ही कायम रहा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
कुबूल अहमद
  • नई दिल्ली,
  • 14 जुलाई 2018,
  • अपडेटेड 1:38 PM IST

मुस्लिम-यादव बहुल आजमगढ़ सपा का मजबूत दुर्ग माना जाता है. नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली आज आजमगढ़ पहंच रहे हैं. वह पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का शिलान्यास करने के साथ-साथ एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. माना जा रहा है कि इसके जरिए 2019 के चुनावी अभियान का बिगुल फूंकेंगे.

बता दें कि मोदी लहर के बावजूद बीजेपी 2014 में आजमगढ़ में कमल खिलाने में कामयाब नहीं हो सकी थी. पूर्वांचल में आजमगढ़ एकलौती लोकसभा सीट थी, जिसे बीजेपी जीतने से महरूम रह गई थी. 2017 में भी यहां मोदी मैजिक नहीं चल सका.

Advertisement

आजमगढ़ में 60 के दशक से ही राम मनोहर लोहिया के प्रभाव वाले समाजवाद के असर में रहा. हालांकि 90 के दशक में जिले पर भगवा रंग चढ़ाने की कोशिश हुई, लेकिन बीजेपी को बड़ी कामयाबी नहीं मिल सकी. 70 के दशक से कांग्रेस के हाथ से आजमगढ़ फिसला तो दोबारा हाथ में नहीं आया, तब से जनता दल और सपा बसपा का वर्चस्व ही कायम रहा है.

मुस्लिम-यादव के फैक्टर के जरिए ही सपा1996 से अब तक पांच बार जीत का परचम लहरा चुकी है. जबकि बसपा ने सपा से पहले आजमगढ़ में जीत हासिल की थी. बसपा ने इस सीट पर मुस्लिम-दलित कैंबिनेशन के जरिए 4 बार जीत हासिल की थी. हालांकि 2009 में बसपा से अलग होकर बीजेपी का दामन थामने वाले रामकांत यादव ने जीत हासिल करके पहली बार कमल खिलाया था.

Advertisement

आजमगढ़ संसदीय सीट मुस्लिम-यादव बहुल मानी जाती है. ये दोनों समुदाय सपा के परंपरागत वोट माने जाते हैं. यादव-मुस्लिम की हिस्सेदारी करीब 40 फीसदी है. इसके अलावा दलित 22, गैर यादव ओबीसी 21 और सवर्ण 17 फीसदी है. इसी का नतीजा है कि आजमगढ़ में सपा और बसपा का दबदबा कायम है.

2014 के लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी ने वाराणसी संसदीय सीट से चुनाव लड़कर विपक्ष का सफाया कर दिया था. पर आजमगढ़ लोकसभा सीट जीतने में कामयाब नहीं हो सके थे. जबकि उन्होंने मुलायम के ही सियासी अखाड़े के शागिर्द रहे रमाकांत यादव को मैदान में उतारा था.

रमाकांत तत्कालीन बीजेपी से ही सांसद थे. इसके बावजूद वे जीत नहीं सके थे. लोकसभा चुनावों में आजमगढ़ पूर्वांचल की यही इकलौती सीट थी, जहां मोदी लहर अपना असर नहीं दिखा सकी थी. मुस्लिम-यादव फैक्टर के जरिए मुलायम सिंह ने इस सीट को जीतकर सपा का वर्चस्व कायम रखा था.

2017 के विधानसभा चुनाव में यूपी के हर जिले में बीजेपी का जादू चला, लेकिन आजमगढ़ में कोई असर नहीं दिखा सका. जबकि बीजेपी ने अपने इतिहास में पहली बार 311 सीटें जीतीं लेकिन आजमगढ़ में उसे महज एक सीट के साथ संतोष करना पड़ा था.

2017 के विधानसभा चुनाव आजमगढ़ की 10 विधानसभा सीटों में से केवल एक सीट बीजेपी के अरुणकांत यादव जीत सके थे, जो रमाकांत यादव के पुत्र हैं. जबकि बसपा को 5 और सपा को 4 सीटें मिलीं थीं. बीजेपी आजमगढ़ से मोदी की रैली करके ओबीसी और दलितों को लुभाकर विपक्ष पर मनोवैज्ञानिक प्रभाव डालना चाहती है. माना जा रहा है कि मुलायम सिंह यादव 2019 में आजमगढ़ के बजाय अपनी परंपरागत सीट मैनपुरी से लड़ेंगे. ऐसे में बीजेपी आजमगढ़ में कमल खिलाने की कोशिश में जुट गई है. पीएम मोदी ने इसके चलते आजमगढ़ में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे की नींव रखने की रणनीति बनाई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement