Advertisement

जब संसद में भावुक हुए नरेंद्र मोदी, मां देख रही थीं 'आज तक'

नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद में अपने भाषण के दौरान जब भावुक हो गए थे, तब उनकी मां गांधीनगर में अपने घर में आज तक पर अपने बेटे को देख रहीं थीं. टीवी पर अपने बेटे को भावुक होता देख मां का दिल भी भारी हो गया, उनकी आंखें भी छलक उठीं.

नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन
aajtak.in
  • नई दिल्‍ली,
  • 20 मई 2014,
  • अपडेटेड 12:05 AM IST

नरेंद्र मोदी मंगलवार को संसद में अपने भाषण के दौरान जब भावुक हो गए थे, तब उनकी मां गांधीनगर में अपने घर में आज तक पर अपने बेटे को देख रहीं थीं.


टीवी पर अपने बेटे को भावुक होता देख मां का दिल भी भारी हो गया, उनकी आंखें भी छलक उठीं.

नरेंद्र मोदी की मां हीरा बेन लगातार आज तक पर अपने बेटे की गतिविधि देख रही थीं, पल-पल की खबर ले रही थीं. आज संसद पहुंचते ही अंदर घुसने से पहले मोदी ने संसद की चौखट को चूमा, इसे देख ना सिर्फ मोदी समर्थक भावुक हुए, बल्कि उनकी मां की आंखे भी छलछला उठीं.

Advertisement

आज संसद में नरेंद्र मोदी कई बार भावुक हुए और सबको भावुक किया. अपने भाषण के दौरान भी उनका गला भर आया था, जिसके बाद उन्‍होंने थोड़ा पानी पीया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement