
गौरतलब है कि पीएम मोदी महज 5 महीने के भीतर अपने कैबिनेट को दूसरा विस्तार देने वाले हैं. हालांकि इससे पहले वह अपनी तीन देशों की विदेश यात्रा पर रवाना होने वाले हैं. उम्मीद लगाई जा रही है कि विदेश यात्रा से पहले मंगलवार को होने वाली कैबिनेट बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों को खुशखबरी मिल सकती है.
कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (डीए) 107 से 113 फीसदी किया जा सकता है. इस बैठक में कई अन्य महत्वपूर्ण निर्णय भी हो सकते हैं. कैबिनेट की बैठक में एक दर्जन से ज्यादा छोटे-बड़े प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं. इनमें जमीन आवंटन से लेकर शासकीय कर्मचारियों के लिए त्रिस्तरीय वेतनमान का प्रस्ताव भी शामिल है.