Advertisement

बेरोजगारी की बात कहने वालों के पास आंकड़े नहीं, वो बहाने ढूंढ रहे हैं: पीएम मोदी

PM Narendra Modi Interview  लोकसभा चुनाव 2019 के रण में जीत हासिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नंबर एक चैनल ‘आजतक’ से खास बातचीत की. पीएम मोदी पर आरोप लगता है क‍ि बेरोजगारी जैसे मुद्दों से ध्यान हटाने के ल‍िए राष्ट्रवाद के मुद्दे को आगे कर रहे हैं. इस पर आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल क‍िया.

Exclusive Interview With PM Narendra Modi Exclusive Interview With PM Narendra Modi
श्याम सुंदर गोयल
  • नई द‍िल्ली,
  • 26 अप्रैल 2019,
  • अपडेटेड 11:55 PM IST

लोकसभा चुनाव 2019 के रण में जीत हासिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नंबर एक चैनल ‘आजतक’ से खास बातचीत की. इस बातचीत में पीएम ने अपने कार्यकाल, 5 साल में उठे हर मुद्दे, विपक्ष के हर आरोप पर खुलकर एक नए अंदाज में बात की.

इस बार के चुनाव में बेरोजगारी भी एक बड़ा मुद्दा रहा है. पीएम मोदी पर आरोप लगता है क‍ि वह इन मुद्दों से ध्यान हटाने के ल‍िए राष्ट्रवाद के मुद्दे को आगे कर रहे हैं. इस पर आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल क‍िया.

Advertisement

पीएम नरेंद्र मोदी से राहुल कंवल ने पूछा क‍ि सरकार पर आरोप लग रहा है क‍ि देश में बेराजगारी बढ़ी है और ये एक गंभीर मुद्दा है. इस पर PM मोदी ने कहा, "हर रिपोर्ट में सामने आया है कि रोजगार बढ़ा है, हर जगह विकास हो रहा है तो रोजगार बढ़ना तो स्वाभाविक है. हमने ग्रामीण रोजगार को बढ़ाने पर काम किया है और इस मुद्दे को संकल्प पत्र में भी शामिल किया है. बेरोजगारी की बात कहने वालों के पास आंकड़े नहीं है, वह बहाने ढूंढ रहे हैं."

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा, "हमारा फोकस सामान्य आदमी के जीवन में बदलाव लाने के काम पर है. सरकार के सामने रोजगार के आंकड़ों को देने की चुनौती है, जिस पर काम जारी है. आज रोजगार के तरीके बदल गए हैं."

Advertisement

पीएम मोदी ने रोजगार के आंकड़ों पर बात करते हुए कहा क‍ि सीआईआई और नैसकॉम ने रिपोर्ट दी है कि पहले से कई गुना रोजगार बढ़ा है. ईपीएफओ में हर वर्ष करीब 1.25 करोड़ लोग जुड़े हैं. मुद्रा योजना से करीब 4.50 करोड़ लोगों को पहली बार लोन मिले हैं, वो लोग भी तो और लोगों को रोजगार देते हैं.

प्रधानमंत्री ने ये भी कहा क‍ि हमें अपने 130 करोड़ नागरिकों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर सोचना चाहिए. आज हमारा मेक इन इंडिया में 80 प्रतिशत प्रोडक्शन बढ़ा है.

चुनाव की हर ख़बर मिलेगी सीधे आपके इनबॉक्स में. आम चुनाव की ताज़ा खबरों से अपडेट रहने के लिए सब्सक्राइब करें आजतक का इलेक्शन स्पेशल न्यूज़लेटर  

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement