Advertisement

फिर विदेश दौरे पर प्रधानमंत्री, छह जून को जाएंगे बांग्लादेश

अपनी विदेश यात्राओं को लेकर विपक्ष के हमलों को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह जून से एक बार फिर दो दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो हरे हैं. इस बार पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए बांग्लादेश की यात्रा करेंगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • ढाका,
  • 26 मई 2015,
  • अपडेटेड 7:01 PM IST

अपनी विदेश यात्राओं को लेकर विपक्ष के हमलों को दरकिनार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह जून से एक बार फिर दो दिवसीय विदेश यात्रा पर रवाना हो हरे हैं. इस बार पीएम मोदी द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिए बांग्लादेश की यात्रा करेंगे.

मंगलवार को बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने इस बाबत जानकारी देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी अपनी समकक्ष शेख हसीना द्वारा आमंत्रित किए जाने के बाद पड़ोसी देश की पहली यात्रा पर आएंगे. बयान में कहा गया है, 'इस यात्रा से दोनों देशों के बीच संबंधों के और मजबूत होने की उम्मीद है. दोनों प्रधानमंत्री व्यापक द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा के लिए वार्ता करेंगे, जबकि मोदी राष्ट्रपति अब्दुल हामिद से भी शिष्टाचार मुलाकात करेंगे.'

Advertisement

इस बयान से पूर्व ढाका में भारतीय उच्चायुक्त पंकज सरन ने प्रधानमंत्री की यात्रा से जुड़े मुद्दों और प्रोटोकाल को अंतिम रूप देने के लिए विदेश मंत्रालय में बांग्लादेश के अधिकारियों से मुलाकात की. बैठक के बारे में जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने बताया कि हसीना और हामिद के साथ वार्ता के अलावा मोदी प्रख्यात ढाका यूनिवर्सिटी में एक समारोह में शिरकत करेंगे. वह राजधानी में बंगबंधु इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस हाल में सार्वजनिक व्याख्यान देंगे और नेशनल मेमोरियल का दौरा करेंगे. पीएम मोदी वहां 1971 के मुक्ति संग्राम के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

-इनपुट भाषा से

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement