Advertisement

विकास, नोटबंदी, आरक्षण से होते हुए औरंगजेब-बाबर तक पहुंचा गुजरात चुनाव

गुजरात में चुनावी भाषणों का विषय लगातार बदलता जा रहा है. पार्टियां एक-दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहीं और न ही कोई मौका लपकने से चूक रही हैं. भाजपा की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखा है तो राहुल गांधी के सहारे कांग्रेस मोर्चे पर डटी हुई है

राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी
aajtak.in
  • दिल्ली,
  • 07 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 5:39 PM IST

लगातार 22 साल से सत्ता में रहने वाली भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) फिर से सत्ता में वापसी की आस लगाए बैठी है तो कांग्रेस को लगता है कि इस बार उसका 2 दशक से ज्यादा पुराना वनवास खत्म हो जाएगा.

गुजरात में चुनावी जंग ने कुछ इस कदर रफ्तार पकड़ी कि चुनावी भाषणों का विषय लगातार बदलता जा रहा है. पार्टियां एक-दूसरे को बख्शने के मूड में नहीं दिख रहीं और न ही कोई मौका लपकने से चूक रही हैं. भाजपा की कमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संभाल रखा है तो राहुल गांधी के सहारे कांग्रेस मोर्चे पर डटी हुई है.

Advertisement

विकास से हुई थी शुरुआत

चुनाव के तारीखों के ऐलान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ताबड़तोड़ गुजरात के कई दौरे किए और वहां पार्टी के शासनकाल के दौरान हुए विकास की खूब दुहाई दी. मोदी के अलावा पार्टी के अन्य दिग्गजों ने आंकड़ों और योजनाओं के जरिए आर्थिक और सामाजिक विकास को दिखाने की कोशिश की.

दूसरी ओर, कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को जोरशोर से उठाया. उन्होंने राफेल समझौते में घोटाले की बात कही और इस पर ढेरों सवाल उठाए, उन्होंने यहां तक कहा कि संसद का शीतकालीन सत्र टाला भी इसीलिए जा रहा है, क्योंकि भाजपा को शाह के वित्तीय घोटाले, राफेल करार में घोटाले समेत कई विषयों में फंसने का डर सता रहा है.

जीएसटी और नोटबंदी

मोदीराज में आर्थिक रूप में दो अहम फैसलों जीएसटी और नोटबंदी ने आम जीवन को खासा प्रभावित किया. उसे राहुल गांधी ने शुरुआती दौर में भुनाने की कोशिश की. उन्होंने नोटबंदी से पिछले एक साल में लाखों लोगों की नौकरी चले जाने का दावा किया. साथ ही जिस जीएसटी ने गुजरात में सबसे ज्यादा असर दिखाया, वहां कई उद्याेग धंधों को बंद कर दिया, हजारों नौकरियां चली गईं, बिजनेसमैन की कमाई प्रभावित हुई, जीएसटी को उन्होंने गब्बर सिंह टैक्स के रूप में संबोधित करना शुरू किया.

Advertisement

दूसरी ओर, मोदी ने नोटबंदी को भ्रष्टाचार खत्म करने में अहम हथियार के रूप में पेश किया. जीएसटी को लेकर मोदी और उनके सहयोगी यह कहकर सफाई देते रहे कि इसका फायदा आगे दिखेगा.

पाटीदार आरक्षण

पाटीदार आंदोलन और हार्दिक पटेल जहां भाजपा के लिए बड़ी दुविधा बनते चले गए, वहीं कांग्रेस इन्हें अपने करीब लाकर चुनाव अपने पक्ष में भुनाने की कोशिश में जुटी हुई है. इसके सहारे चुनाव जीतने के चक्कर में कांग्रेस यह भूल गई कि पाटीदारों को आरक्षण देने के बाद दूसरी जातियां भी ऐसी ही मांग कर सकती हैं.

दूसरी ओर, राहुल गांधी ने सत्ता में आने के 10 दिनों के भीतर किसानों के कर्ज माफ कर देने का वादा भी कर डाला. उन्होंने कहा कि राज्य में किसान कर्ज के कारण खुदकुशी कर रहे हैं. खुदकुशी करने वाले वे किसान भी हैं जिन पर महज 20,000 से 50,000 रुपए का कर्ज है, जबकि विजय माल्या का 9,000 करोड़ का कर्ज माफ किया जा रहा है.

नौकरी का वादा

राहुल गांधी ने चुनाव प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस वादे का भी जिक्र किया जिसमें उन्होंने हर साल 2 करोड़ नौकरियां देने का वादा किया था, बेरोजगारी के मामले पर उन्होंने सत्तारुढ़ पार्टी को घेरने की कोशिश की. राहुल ने हर किसी को 15 लाख देने का वादा तो नहीं किया, लेकिन उनका कहना है हमारी सरकार आम लोगों के मन की बात सुनेगी

Advertisement

जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब

राहुल गांधी और कांग्रेस के आक्रामक रूख के कारण बैकफुट पर आती दिखाई दे रही भाजपा को उस समय पलटवार करने का मौका मिल गया जब 4 दिसंबर को राहुल ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल किया. नामांकन दाखिले के बाद कांग्रेसी नेता मणिशंकर अय्यर ने पार्टी में लोकतंत्र का हवाला देने के चक्कर में तुलना मुगल शासकों से कर दी जिसे पीएम मोदी ने वलसाड में भाषण के दौरान उस पर पलटवार डाला और कांग्रेस को औरंगजेब राज की बधाई दे डाली. अय्यर ने कहा था, "जहांगीर की जगह जब शाहजहां आए, क्या तब कोई चुनाव हुआ था? जब शाहजहां की जगह औरंगजेब आए, तब कोई चुनाव हुआ था? ये तो पहले से ही पता था कि जो बादशाह है, उसकी औलाद को ही सत्ता मिलेगी". भाजपा ने राहुल को बाबर और अलाउद्दीन खिलजी के रिश्तेदारों का भक्त तक करार दे डाला.

कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल के राममंदिर से जुड़ा मामले की सुनवाई 2019 के बाद करने की मांग पर भाजपा हमलावर हो गई और उसके प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्विटर के जरिए कहा कि राहुल 'बाबर भक्त' हैं. यह वही पहले मुगल शासक बाबर हैं जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने अयोध्या में राममंदिर ढहाकर बाबरी मस्जिद बनवाई थी. जबकि 13वीं सदी में खिलजी ने गुजरात के सोमनाथ मंदिर को तोड़वाया था. 

Advertisement

अब वजीर-ए-आलम

अब जब गुजरात में पहले चरण का चुनाव प्रचार खत्म हो रहा है उससे पहले एक पोस्टर ने एक और हलचल मचा दी है. सूरत में एक पोस्टर सामने आया है जिसमें मुस्लिमों को कांग्रेस के साथ आने और अहमद पटेल को गुजरात का वजीर-ए-आलम (मुख्यमंत्री) बनाने के लिए लोगों से अपील की गई है. अहमद इसे भाजपा की साजिश बता रहे हैं, वहीं भाजपा के नेता कांग्रेस के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार के बारे में पूछ रहे हैं  

अय्यर का 'नीच' बयान

पहला चरण खत्म होता इससे पहले कांग्रेस नेता ने अपने बयान से एक बार भाजपा को आक्रामक तेवर दिखाने का मौका दे डाला. दिल्ली में एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर एक परिवार को बढ़ाने के लिए बाबा साहेब अंबेडकर के योगदान को दबाने का आरोप लगाया तो इसके जवाब में मणिशंकर अय्यर ने तीखा प्रहार करते हुए मोदी को 'नीच' और 'असभ्य' तक कह डाला.

मतदान से ठीक 2 पहले आया यह बयान कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है. 2014 में लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने मोदी को 'चायवाला' कहकर मजाक उड़ाया जो भाजपा के फायदे में चला गया.

फिलहाल जुबानी जंग के साथ-साथ भाजपा और कांग्रेस गुजरात में फतह के लिए हर जोड़-तोड़ में लगे हैं. अब यह 18 दिसंबर को ही पता चलेगा कि किसका जोड़-तोड़ कामयाब रहा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement