Advertisement

हर घर बिजली के लिए केंद्र की 'सुभाग्य योजना', आज मोदी करेंगे लॉन्च

केंद्रीय ऊर्जा सचिव ए.के. भल्ला के अनुसार, पीएम मोदी ने 2015 में 1000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. बीते स्वतंत्रता दिवस तक 10,000 गांवों को बिजली का कनेक्शन मिल चुका है. 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)
बालकृष्ण
  • नई दिल्ली,
  • 25 सितंबर 2017,
  • अपडेटेड 8:08 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को सुभाग्य योजना को लॉन्च करेंगे. इस योजना का मकसद हर घर बिजली पहुंचाना है. तीन साल पूरे कर चुकी मोदी सरकार के लिए यह योजना काफी अहम है. सोमवार को ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती है. सूत्रों की मानें, तो केंद्र सरकार इस योजना पर 17,000 करोड़ रुपए खर्च कर सकती है.  

केंद्रीय ऊर्जा सचिव ए.के. भल्ला के अनुसार, पीएम मोदी ने 2015 में 1000 दिनों में 18,000 गांवों में बिजली पहुंचाने का लक्ष्य रखा था. बीते स्वतंत्रता दिवस तक 10,000 गांवों को बिजली का कनेक्शन मिल चुका है.  

Advertisement

खेलो इंडिया की भी हुई शुरुआत

आपको बता दें कि हाल ही में केंद्र सरकार ने खेल को लेकर भी बड़ी योजना का ऐलान किया था. केंद्रीय कैबिनेट ने खेलो इंडिया को मंजूरी दी थी. खेलो इंडिया की शुरुआत 2016 में हुई थी उस दौरान इसका बजट 500 करोड़ था. जिसे बढ़ाकर 1756 करोड़ किया गया है, यह बजट 2017-18 से 18-19 तक का है.

यह योजना खेल, खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए बनाई गई थी. इसके तहत हर जिले में स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा करना, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी. वहीं इसके जरिए ओलंपिक में अधिक मेडल जीतने पर जोर दिया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement