Advertisement

तीन तलाक बिल पर बोले PM मोदी- भारतीय इतिहास में याद किया जाएगा ये कदम

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो चुका है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद दिया है.

पीएम मोदी (फाइल पोटो) पीएम मोदी (फाइल पोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 9:19 PM IST

लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो चुका है. जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद दिया है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि मैं सभी पार्टियों और सांसदों को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने संसद के दोनों सदनों में मुस्लिम महिलाओं (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2019 पारित करने का समर्थन किया है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा कि उनका यह कदम भारत के इतिहास में हमेशा याद किया जाएगा. प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरे देश के लिए आज एक ऐतिहासिक दिन है. आज करोड़ों मुस्लिम माताओं-बहनों की जीत हुई है और उन्हें सम्मान से जीने का हक मिला है. सदियों से तीन तलाक की कुप्रथा से पीड़ित मुस्लिम महिलाओं को आज न्याय मिला है. इस ऐतिहासिक मौके पर मैं सभी सांसदों का आभार व्यक्त करता हूं.

पीएम ने कहा कि तीन तलाक बिल का पास होना महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बहुत बड़ा कदम है. तुष्टिकरण के नाम पर देश की करोड़ों माताओं-बहनों को उनके अधिकार से वंचित रखने का पाप किया गया. मुझे इस बात का गर्व है कि मुस्लिम महिलाओं को उनका हक देने का गौरव हमारी सरकार को प्राप्त हुआ है.पीएम ने कहा कि एक पुरातन और मध्यकालीन प्रथा आखिरकार इतिहास के कूड़ेदान तक ही सीमित हो गई है.

Advertisement

बता दें कि मंगलवार को तीन तलाक बिल को लेकर संसद ने इतिहास रच दिया है. लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी तीन तलाक बिल पास हो गया. बिल के पक्ष में 99 और विपक्ष में 84 वोट पड़े. अब इस बिल को राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. इस बिल में तीन तलाक को गैर कानूनी बनाते हुए 3 साल की सजा और जुर्माने का प्रावधान शामिल है.

तीन तलाक बिल 26 जुलाई को इसी सत्र में लोकसभा से पास हो चुका है. मोदी सरकार पहली बार सत्ता में आने के बाद से ही तीन तलाक बिल को पारित कराने की कोशिश में जुटी थी. पिछली लोकसभा में पारित होने के बाद यह बिल राज्यसभा में अटक गया था, जिसके बाद सरकार इसके लिए अध्यादेश लेकर आई थी. इस लोकसभा में फिर से कुछ बदलावों के साथ यह बिल लाया गया था और अब लोकसभा के बाद राज्यसभा में इस बिल को पास कराने में सरकार सफल रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement