Advertisement

VIDEO: PM मोदी का 3D अवतार, सिखाए वृक्षासन के गुर

सोमवार को पीएम मोदी ने एक 3D वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो वृक्षासन के गुर सिखा रहे हैं. पीएम ने ट्वीट कर इस आसन के फायदे भी गिनाए. पीएम मोदी ने बताया कि इस आसन से पीठ का दर्द ठीक होता है और ध्यान लगाने में मदद मिलती है.

योग गुरू बने पीएम मोदी (वीडियो से लिया गया ग्रैब) योग गुरू बने पीएम मोदी (वीडियो से लिया गया ग्रैब)
मोहित ग्रोवर
  • नई दिल्ली,
  • 02 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 10:39 AM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरुआत से ही योग को काफी महत्व दिया है. सरकार में आने के बाद से ही पीएम ने योग के प्रति अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बात करना शुरू की. अब सोशल मीडिया के जरिए प्रधानमंत्री योग क्रियाओं को लोगों को सीखा रहे हैं.

सोमवार को पीएम मोदी ने एक 3D वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वो वृक्षासन के गुर सिखा रहे हैं. पीएम ने ट्वीट कर इस आसन के फायदे भी गिनाए. पीएम मोदी ने बताया कि इस आसन से पीठ का दर्द ठीक होता है और ध्यान लगाने में मदद मिलती है.

Advertisement

यहां देखें वीडियो...

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिछले कई दिनों से इस प्रकार के वीडियो डाल रहे हैं. जिसमें वह हर तरह के आसनों के बारे में बता रहे हैं. इससे पहले प्रधानमंत्री ने त्रिकोणासन, ताड़ासन के वीडियो पोस्ट किए थे.

गौरतलब है कि पीएम मोदी योग के प्रचार प्रसार के लिए काम करते रहे हैं और मोदी के प्रयास से ही 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रुप में मनाया जाता है. रविवार को ही पीएम ने मन की बात में फिट इंडिया प्रॉजेक्ट और योग को लेकर चर्चा की थी. मन की बात के बाद सामने आया वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement