Advertisement

अगले महीने मोदी कैबिनेट का विस्तार, नजमा हेपतुल्ला हो सकती हैं बाहर

खबर है कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. 20 अप्रैल को बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होना है और पूरी उम्मीद है कि कैबिनेट का विस्तार इससे पहले हो जाएगा.

नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो नरेंद्र मोदी की फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 30 मार्च 2015,
  • अपडेटेड 11:57 AM IST

खबर है कि अगले महीने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी कैबिनेट का विस्तार करने वाले हैं. 20 अप्रैल को बजट सत्र का दूसरा हिस्सा शुरू होना है और पूरी उम्मीद है कि कैबिनेट का विस्तार इससे पहले हो जाएगा.

बीजेपी बन गई दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी

सूत्रों का कहना है कि अल्पसंख्यक मामलों की मंत्री नजमा हेपतुल्ला को कैबिनेट से बाहर कर राज्यपाल बनाया जाएगा. 74 साल की नजमा मोदी की कैबिनेट में सबसे ज्यादा उम्र की मंत्री हैं. जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद की बेटी महबूबा मुफ्ती को मोदी अपने मंत्रिमंडल में जगह दे सकते हैं.

Advertisement

बीजेपी सूत्रों ने बताया कि कैबिनेट के इस दूसरे विस्तार में पीडीपी और शिव सेना समेत सहयोगी पार्टियों के नेताओं को ज्यादा तवज्जो मिलेगी, जबकि उन मंत्रियों पर गाज गिर सकती है, जिनके कामकाज से प्रधानमंत्री खुश नहीं हैं. संसद का आने वाला सेशन सरकार के लिए बहुत अहम रहने वाला है क्योंकि राज्यसभा में भूमि अधिग्रहण बिल पेश होना है. बजट सत्र के पहले हिस्से में सरकार की काफी किरकिरी हो चुकी है इसलिए मोदी 20 अप्रैल से पहले अपनी कैबिनेट को और मजबूत करना चाहते हैं.

बंगलुरु में 3 अप्रैल से बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिन की बैठक शुरू होगी, जिसमें इस विस्तार पर चर्चा होने की पूरी उम्मीद है. राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद मोदी कभी भी कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement