Advertisement

स्पेन में बना मोदी का 'शेम शेम' पुतला, पॉटी करते आए नजर भारतीय प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारत ही नहीं दुनिया भर के देशों में बहुत बढ़ चुकी है. इसका एक छोटा सा नजारा हम अभी हाल में हुए उनके अमेरिकी दौरे में देख चुके हैं. इस बार स्पेन में मोदी का पुतला खूब सुर्खियां बटोर रहा है, इस पुतले में मोदी पॉटी करते नजर आ रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 नवंबर 2014,
  • अपडेटेड 8:57 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता भारत ही नहीं दुनिया भर के देशों में बहुत बढ़ चुकी है. इसका एक छोटा सा नजारा हम अभी हाल में हुए उनके अमेरिकी दौरे में देख चुके हैं. इस बार स्पेन में मोदी का पुतला खूब सुर्खियां बटोर रहा है, इस पुतले में मोदी पॉटी करते नजर आ रहे हैं.

अब आपको बताते हैं कि आखिर क्यों मोदी का ऐसा पुतला बनाया गया. दरअसल स्पेन के उत्तर-पूर्वी इलाके कैटेलूनिया में यह क्रिसमस की तैयारी से जुड़ा अनूठा रिवाज है. क्रिसमस से पहले गरों में मशहूर सेलीब्रिटीज के ऐसे छोटे-छोटे पुतले सजाए जाते हैं जिन्हें कैगनर कहा जाता है.

Advertisement

18वीं सदी से चली आ रही इस परंपरा में इन मशहूर हस्तियों के पॉटी करते हुए पुतले बनाए जाते हैं. पीएम मोदी को अब उसी कड़ी में शामिल किया गया है. जिसमें पहले बराक ओबामा, विलियम शेक्सपियर, दलाई लामा, माइकल जैक्सन जैसी तमाम बड़ी हस्तियां शामिल हो चुकी हैं. इस साल इस कड़ी में मडोना को भी शामिल किया गया है.

वहीं सोशल नेटवर्किंग साइट पर भी इस पुतले को जमकर शेयर किया जा रहा है. अलग अलग तरीके से इस पुतले की तस्वीर को लोग शेयर कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement