Advertisement

जाधव को बताया पाकिस्तान के लिए आतंकी, फिर आधे घंटे में नरेश अग्रवाल का यू-टर्न

अपनी सफाई में उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, वहां मिलिट्री और आईएसआई का राज चलता है. हमें पाकिस्तान से मानवीयता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए.'

सपा सांसद नरेश अग्रवाल सपा सांसद नरेश अग्रवाल
जावेद अख़्तर
  • नई दिल्ली,
  • 27 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 3:25 PM IST

कुलभूषण जाधव को लेकर दिए गए अपने बयान पर बवाल के बाद समाजवादी पार्टी नेता नरेश अग्रवाल बैकफुट पर दिखाई दे रहे हैं. पहले उन्होंने जाधव के साथ पाकिस्तान के रवैये को सही ठहराने वाला बयान दिया था, लेकिन जब इस पर उनकी अपनी पार्टी समेत बीजेपी और दूसरे दलों नेताओं ने आलोचना की तो उनके सुर बदल गए.

इस बयान पर हुआ बवाल

Advertisement

न्यूज एजेंसी को दिए अपने बयान में राज्यसभा सांसद नरेश अग्रवाल ने कहा था, 'अगर उन्होंने (पाकिस्तान) कुलभूषण जाधव को आंतकवादी माना है, तो वो उस हिसाब से ही व्यवहार करेंगे. हमारे देश में भी आतंकवादियों के साथ ऐसा ही कड़ा व्यवहार करना चाहिए. पाकिस्तान की जेलों में सैकड़ों भारतीय बंद हैं, ऐसे में उनकी भी बात होनी चाहिए, सिर्फ जाधव की नहीं.'

नरेश अग्रवाल के इस बयान पर बीजेपी ने तुरंत घेर लिया. बीजेपी सांसद गिरिराज सिंह ने उनके बयान को शर्मसार करने वाला बताया तो सुब्रह्मण्यम स्वामी ने माफी न मांगने पर संसद सदस्यता की जाने की मांग कर डाली. यहां तक कि उनकी अपनी पार्टी ने बयान की निंदा की.

नरेश अग्रवाल के बदले सुर

इसके बाद नरेश अग्रवाल ने अपने बयान पर सफाई दी और एक घंटा बीतने से पहले ही उनके सुर बदलते दिखाई दिए. अपनी सफाई में उन्होंने कहा, 'पाकिस्तान में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है, वहां मिलिट्री और आईएसआई का राज चलता है. हमें पाकिस्तान से मानवीयता की उम्मीद नहीं रखनी चाहिए. इसीलिए मैं कह रहा हूं कि हमें उसके आतंकियों के साथ कड़ा रवैया अपनाना चाहिए.

Advertisement

नरेश अग्रवाल ने ये भी कहा कि उन्होंने किसी एजेंसी को ऐसा बयान नहीं दिया है. अग्रवाल बोले कि उन्होंने सिर्फ ये कहा है कि पाकिस्तान की जेलों में बंद सभी हिंदुओं का मुद्दा उठाना चाहिए, सिर्फ कुलभूषण जाधव का नहीं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement