Advertisement

जया बच्चन पर टिप्पणी के बाद आलोचनाओं से बैकफुट पर नरेश अग्रवाल, कहा- मुझे खेद है

नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और कोई भी हिंदू राम मंदिर बनने का विरोध नहीं करता है. मैं नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं.

बीजेपी ज्वाइन करते वक्त दिया था बयान (FILE) बीजेपी ज्वाइन करते वक्त दिया था बयान (FILE)
मोहित ग्रोवर/अशोक सिंघल
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2018,
  • अपडेटेड 12:05 PM IST

भारतीय जनता पार्टी में डेब्यू करते ही विवादों में पड़े नरेश अग्रवाल ने अपने बयान पर खेद जताया है. मंगलवार सुबह मीडिया से बात करते हुए नरेश अग्रवाल ने कहा कि अगर मेरी किसी बात से से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं खेद व्यक्त करता हूं. इस दौरान जब पत्रकार ने पूछा कि क्या आप बयान पर माफी मांगेंगे तो उन्होंने कहा कि क्या आप खेद शब्द का मतलब समझते हैं.

Advertisement

नरेश अग्रवाल ने कहा कि मैं भी हिंदू हूं और कोई भी हिंदू राम मंदिर बनने का विरोध नहीं करता है. मैं नई पारी की शुरुआत कर रहा हूं किसी भी तरह के विवाद में नहीं पड़ना चाहता हूं.

रूपा गांगुली ने भी किया विरोध

नरेश अग्रवाल के जया बच्चन को लेकर दिए बयान पर बीजेपी सांसद रूपा गांगुली का कहना है कि ऐसा बयान किसी को नहीं देना चाहिए, यह ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि वह पार्टी में आए हैं, ऐसे में हम कोई नहीं हैं उनपर बोलने वाले. रूपा ने कहा कि मैं जया जी को काफी पसंद करती हूं, लोग पार्टी में आते हैं. कई तरह के लोग शामिल होते हैं लेकिन धीरे-धीरे बीजेपी के तौर तरीके सीख जाते हैं.

आपको बता दें कि सोमवार को समाजवादी पार्टी को छोड़कर नरेश अग्रवाल बीजेपी में शामिल हुए. इसी दौरान उन्होंने कहा कि डांस करने वालों की वजह से सपा में मेरा राज्यसभा का टिकट काटा गया. उनके इस बयान से पार्टी के लिए कुछ देर के लिए असहज स्थिति हो गई. नरेश अग्रवाल के इस बयान के बाद ना सिर्फ विपक्षी पार्टियों ने बल्कि बीजेपी की ही कई बड़ी महिला नेताओं ने अपना विरोध जताया.

Advertisement

बयान के कुछ देर बाद ही विदेश मंत्री और बीजेपी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने नरेश अग्रवाल के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया था. सुषमा स्वराज ने ट्वीट करते हुए नरेश अग्रवाल का बीजेपी में स्वागत किया, लेकिन उन्होंने जया बच्चन पर की गई उनकी टिप्पणी को अस्वीकार्य और गलत बताया है. सुषमा स्वराज के बाद स्मृति ईरानी और रूपा गांगुली ने भी नरेश अग्रवाल के बयान पर विरोध दर्ज कराया है.

अखिलेश ने भी किया वार

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी नरेश अग्रवाल के बयान की निंदा की है और बीजेपी से कड़ी कार्रवाई करने की अपील की. मंगलवार सुबह अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, ''श्रीमती जया बच्चन जी पर की गई अभद्र टिप्पणी के लिए हम भाजपा के श्री नरेश अग्रवाल के बयान की कड़ी निंदा करते है. ये फिल्म जगत के साथ ही भारत की हर महिला का भी अपमान है. भाजपा अगर सच में नारी का सम्मान करती है तो तत्काल उनके ख़िलाफ कदम उठाये. महिला आयोग को भी कार्रवाई करनी चाहिए.''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement