Advertisement

'अजहर' में किसिंग सीन के लिए रीटेक देना बहुत बेहूदा लगा: नरगिस

फिल्म 'अजहर' में इमरान हाशमी के अपोजिट नजर आ रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी को किसिंग सीन के रीटेक के लिए शूट करना बहुत बेहूदा लगा.

नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी नरगिस फाखरी और इमरान हाशमी
BHASHA
  • मुंबई,
  • 02 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:20 PM IST

बॉलीवुड एक्ट्रेस नरगिस फाखरी ने बताया कि उन्हें उनकी आने वाली फिल्म 'अजहर' में अपने को-एक्टर इमरान हाशमी के साथ किसिंग सीन के रीटेक के लिए शूट करना बहुत अजीब लगा.

नरगिस ने कहा, 'मुझे नहीं पता था कि इसमें इतने सारे किसिंग सीन होंगे. मुझे लगा कि मुझे इसके लिए एक्सट्रा पेमेंट लेनी चाहिए क्योंकि यह बेहूदा है कि मुझे इसके लिए रीटेक देने पड़े और बार बार इसकी शूटिंग करनी पड़ी.

Advertisement

उन्होंने कहा, हालांकि मैं शर्मिली नहीं दिखती लेकिन मैं शर्मिली हूं, इसलिए ऐसे सीन करते समय मुझे हमेशा अजीब लगता है. मैं तनाव को दूर भगाने के लिए हंसी मजाक करती हूं या चुटकुले सुनाती हूं. अगर आप ऐसे एक्टर के साथ काम कर रहे हों जो आपको सहज महसूस कराए तो अच्छा लगता है.

नरगिस ने इमरान की तारीफ करते हुए कहा कि वह जमीन से जुड़े इंसान हैं. इतान ही नहीं वह बहुच ही प्रोफेशनल है और आपको सहज महसूस कराते है. फिल्म 'अजहर' पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन के जीवन पर आधारित है जिसमें इमरान, नरगिस, प्राची देसाई और गौतम गुलाटी जैसे कलाकार नजर आएंगे. यह फिल्म 13 मई को रिलीज होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement