Advertisement

रैपर 50 सेंट के साथ नजर आईं नरगिस फाखरी

इन दिनों बॉलीवुड की हीरोइनों में हॉलीवुड का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. प्रियंका चोपड़ा जहां हर कुछ महीने में कोई न कोई गाना ले आती हैं तो कभी किसी हॉलीवुड स्टार के साथ नजर आती हैं. इसी तरह अब बारी नरगिस फाखरी की है.

नरगिस फाखरी के साथ कर्टिस जैकसन नरगिस फाखरी के साथ कर्टिस जैकसन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अप्रैल 2014,
  • अपडेटेड 9:15 AM IST

इन दिनों बॉलीवुड की हीरोइनों में हॉलीवुड का क्रेज सिर चढ़कर बोल रहा है. प्रियंका चोपड़ा जहां हर कुछ महीने में कोई न कोई गाना ले आती हैं तो कभी किसी हॉलीवुड स्टार के साथ नजर आती हैं. इसी तरह अब बारी नरगिस फाखरी की है. वे हाल ही में हॉलीवुड में काम करने गई हैं. उनकी रैपर 50 सेंट (कर्टिस जैकसन) के साथ तस्वीर रिलीज हुई है.

Advertisement

यह तस्वीर उन्होंने अपनी इंटरनेशनल फिल्म स्पाइ की शूटिंग के दौरान खिंचवाई. फिल्म को पॉल फेग डायरेक्ट कर रहे हैं. फिल्म में वे मेलिसा मैकार्थी, जेसन स्टेटहम, 50 सेंट और जूड लॉ के साथ नजर आएंगी. स्पाइ में वे छोटा-सा रोल कर रही हैं. देखें वे हॉलीवुड में क्या जलवा दिखा पाती हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement