Advertisement

सुनील नरेन को एक और झटका, भारत दौरे से भी हुए बाहर

कैरेबियाई गेंदबाज सुनील नरेन के लिए एक और बुरी खबर है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारत के आगामी दौरे के लिए उनका नाम वापस ले लिया है.

सुनील नरेन सुनील नरेन
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 04 अक्टूबर 2014,
  • अपडेटेड 7:37 PM IST

कैरेबियाई गेंदबाज सुनील नरेन के लिए एक और बुरी खबर है. वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने भारत के आगामी दौरे के लिए उनका नाम वापस ले लिया है.

चैंपियंस लीग में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए खेल रहे इस गेंदबाज की लगातार दो मैच में संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के लिए रिपोर्ट की गई. जिसके बाद उन्हें फाइनल मैच में खेलने से बैन कर दिया गया है.

Advertisement

26 वर्षीय ऑफ ब्रेक गेंदबाज को चैंपियंस लीग के आयोजकों द्वारा संदिग्ध बॉलिंग एक्शन के लिए रिपोर्ट किए जाने के बाद वापस बुला लिया गया है. डब्ल्यूआईसीबी के मुताबिक, ‘आगामी दौरे से नरेन का नाम वापस लेने से उसके एक्शन का आकलन करने और क्रिकेट में उसकी वापसी की योजना का समय मिल जाएगा.’ नारायण की आईपीएल और चैंपियंस लीग टी-20 टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के सूत्रों ने कहा कि यह स्पिनर बीती रात वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गया.

केकेआर के सूत्र ने कहा, ‘वह कल वेस्टइंडीज के लिए रवाना हो गया है. वह तनाव में है और जहां तक उसके गेंदबाजी एक्शन की बात है, वह अपनी गेंदबाजी में सुधार पर काम करने से पहले अपने परिवार के साथ घर में कुछ वक्त बिताना चाहता है.’

नरेन पर लगे बैन से नाराज हैं क्लाइव लॉयड
वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम चयन समिति के अध्यक्ष क्लाइव लॉयड ने नरेन पर चैंपियंस लीग द्वारा लगाए गए बैन पर हैरानी जताई है. साथ ही उन्होंने इसके समय को लेकर भी सवाल उठाए हैं. लॉयड ने कहा, 'वह पिछले कई साल से इसी एक्शन से गेंदबाजी कर रहा है, लेकिन अब अचानक यह कैसे बदल गया. आप एकदम से उसे भारत के साथ अहम सीरीज और वर्ल्ड कप से पहले इस तरह बैन नहीं कर सकते. इससे किसी का करियर भी खराब हो सकता है.'

Advertisement

लॉयड ने कहा, 'नरेन पिछले तीन साल से आईपीएल में केकेआर के लिए शानदार गेंदबाजी कर रहा है. मैं जानना चाहता हूं कि अब क्या बदल गया.' पाकिस्तानी गेंदबाज सईद अजमल पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) द्वारा लगाए गए बैन से नरेन की तुलना करते हुए लॉयड ने कहा कि दोनों दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में गिने जाते रहे हैं, लेकिन अचानक ऐसे फैसले समझ से परे हैं. लॉयड ने कहा कि इस तरह के फैसले पूरी टीम को बर्बाद कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement