Advertisement

एक्सप्रेस-वे पर स्मृति के काफिले की गाड़ी की टक्कर, बाइक सवार की मौत, मंत्री सही सलामत

एसपी (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री के काफिले की गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी है. जबकि यह पूरा हादसा एक के बाद एक गाड़ियों की टक्कर का है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
स्‍वपनल सोनल
  • नई दिल्ली,
  • 05 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST

केंद्रीय मानव संसाधन एवं विकास मंत्री स्मृति ईरानी के काफिले की एक कार शनिवार देर रात यमुना एक्सप्रेस-वे पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में बाइक सवार एक शख्स की मौत हो गई जबकि दो लोग घायल हो गए. हादसे में मंत्री को कोई चोट नहीं आई है. वह वृंदावन से भारतीय जनता युवा मोर्चा के सम्मेलन में श‍िरकत कर दिल्ली लौट रही थीं.

Advertisement

देर रात स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर खुद के सुरक्षित होने की जानकारी दी. स्मृति ने कहा कि उनकी गाड़ी भी हादसे में क्षतिग्रस्त हुई. साथ ही एक पुलिस की गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. उन्होंने बताया कि उन्होंने सड़क पर घायलों की भी मदद करने की कोशिश की ताकि उन्हें समय से अस्पताल पहुंचाया जा सके.

एसपी (ग्रामीण) अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मंत्री के काफिले की गाड़ी ने एक अन्य गाड़ी में पीछे से टक्कर मारी है. जबकि यह पूरा हादसा उस समय हुआ जब एक महिला द्वारा चलाई जा रही गाड़ी ने एक बाइक सवार को टक्कर मारी. इसके बाद एक अन्य गाड़ी भी पहली गाड़ी से टकरा गई और इसी क्रम में स्मृति ईरानी के काफिले की गाड़ी की भी दूसरी गाड़ी से टक्कर हो गई.

Advertisement

स्मृति ईरानी भी स-कुशल दिल्ली पहुंच गई हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement