Advertisement

नरसिंह का रूममेट भी डोप टेस्ट में फेल, भारतीय कुश्ती महासंघ को शक- साजिश हुई

लगातार दो पहलवानों के डोप में फंसने के बाद हर कोई सकते में है.भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, 'शिविर में नरसिंह के रूममेट को भी उसी पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया जिससे साफ पता चलता है कि यह साजिश है, दोनों पहलवान रूममेट होने की वजह से एक ही सप्लीमेंट्स ले रहे थे

संदीप तुलसी यादव पहलवान संदीप तुलसी यादव पहलवान
BHASHA/अमित रायकवार
  • नई दिल्ली,
  • 25 जुलाई 2016,
  • अपडेटेड 5:06 PM IST

रियो ओलंपिक में भारतीय उम्मीदों को एक और बड़ा झटका लगा है. पहलवान नरसिंह यादव के बाद ग्रीकोरोमन में 66 क्रिलो भार वर्ग में भारत की दावेदारी पेश करने वाले पहलवान संदीप तुलसी यादव भी डोप की फांस में फंस गए हैं. साई सेंटर सोनीपत में नरसिंह यादव के कमरे में रहने वाले संदीप यादव के भी डोप टेस्ट में नाकाम रहने के बाद डब्लयूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) ने कहा कि इससे शक पक्का हो गया है कि इसमें कोई साजिश हुई है.

Advertisement

डोपिंग के साये में भारतीय पहलवान
लगातार दो पहलवानों के डोप में फंसने के बाद हर कोई सकते में है.भारतीय कुश्ती महासंघ के सहायक सचिव विनोद तोमर ने कहा, 'शिविर में नरसिंह के रूममेट को भी उसी पदार्थ के सेवन का दोषी पाया गया जिससे साफ पता चलता है कि यह साजिश है, दोनों पहलवान रूममेट होने की वजह से एक ही सप्लीमेंट्स ले रहे थे'

भारी मात्रा में मिला स्टेरायड
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 'उसके नमूने में स्टेरायड की मात्रा काफी ज्यादा मिली है जिस पर यकीन करना मुश्किल है. लगता है कि जान बूझकर ऐसा किया गया है. कोई इतना ज्यादा डोज क्यों लेगा'. यहा पूछने पर कि क्या शिविर में कोई और भी डोप टेस्ट में नाकाम रहा, उन्होंने ना में जवाब दिया. उन्होंने कहा, 'सिर्फ ये दोनों ही नाकाम रहे जिससे साफ पता चलता है कि कुछ गड़ब़ है'

Advertisement

ओलंपिक चयन पर हुआ था विवाद
राष्ट्रीय डोपिंग निरोधक एजेंसी के महानिदेशक नवीन अग्रवाल ने कल इसकी पुष्टि की थी कि नरसिंह के बी नमूने में भी प्रतिबंधित स्टेरायड के अंश पाये गए हैं. वह कल नाडा की अनुशासन पेनल के सामने पेश हुआ था. पिछले साल वर्ल्ड चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतने वाले नरसिंह का रियो ओलंपिक के लिये चयन विवादित हालात में हुआ था. क्योंकि ओलंपिक में दोहरे पदक विजेता सुशील ने 74 किलो वर्ग में अपनी दावेदारी ठोकी थी. नरसिंह ने चूंकि वर्ल्ड चैंपियनशिप के जरिये कोटा हासिल किया था. डब्ल्यूएफआई और दिल्ली उच्च न्यायालय दोनों ने सुशील की मांग खारिज कर दी. नरसिंह को हालांकि इसके लिये लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ी थी. नरसिंह ने भी खुद को बेकसूर बताते हुए कहा था, 'यह मेरे खिलाफ साजिश है. मैने कभी कोई प्रतिबंधित पदार्थ नहीं लिया है.’

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement