Advertisement

माइक्रोसॉफ्ट के होलो लेंस के जरिए नासा कराएगा मंगल की सैर

माइक्रोसॉफ्ट के वर्चुअल रियलिटी हेडसेट होलो लेंस के जरिए लोग अब मार्स की सैर करेंगे. अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा लोगों को इसके जरिए मार्स की सैर कराएगी.

माइक्रोसॉफ्ट के होलो लेंस के जरिए होगी मार्स की वर्चुअल सैर माइक्रोसॉफ्ट के होलो लेंस के जरिए होगी मार्स की वर्चुअल सैर
Munzir Ahmad/IANS
  • नई दिल्ली,
  • 31 मार्च 2016,
  • अपडेटेड 7:20 PM IST

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा माइक्रोसॉफ्ट के साथ मिलकर होलो लेंस हेडसेट तकनीक के जरिए मंगल की सैर कराएगी. नासा ने माइक्रोसॉफ्ट की होलो लेंस वर्चुअल रियलिटी टेक्नॉलोजी की मदद से 'डेस्टिनेशन: मंगल' नाम के गाइडेड टूर की शुरुआत की है. इसके तहत होलो लेंस को मंगल पर नासा के क्यूरोसिटी रोवर से जोड़ा गया है.

इस तकनीक की मदद से अंतरिक्ष यात्री बज अलड्रिन लोगों की मंगल की गाइडेड सैर कराएंगे. यह सैर माइक्रोसॉफ्ट के होलो लेंस हेडसेट पर होगी.

Advertisement

आपको बता दें कि होलो लेंस एक वर्चुअल रियलिटी हेडसेट है जिसे लगाने पर उसमें दिखने वाला वीडियो बिल्कुल असली दुनिया जैसा एहसास कराता है. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे मिक्स्ड रियलिटी का नाम दिया है.

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा कि डेस्टिनेशन मार्स की शुरुआत नासा के फ्लोरिडा स्थित केनेडी स्पेस सेंटर के विजिटर कॉम्प्लेक्स में इस गर्मियों से होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement